UP News: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर (Jaswantnagar) में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को ध्यान में रखते हुए समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर दुष्प्रचार कर रही है. यूसीसी को लेकर बीजेपी के रुख पर जब उनसे सवाल किया गया तो शिवपाल यादव ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं, बीजेपी लोग इस तरह का प्रचार करते हैं. उन्हें न तो कुछ करना है और न ही वे कुछ कर पाएंगे. वे चुनाव से पहले इस तरह की बातें करते रहेंगे.
जसवंतनगर में एक मेडिकल स्टोर का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने यह भी आरोप लगाया कि जो बीजेपी कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, उसकी सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. सहारनपुर में बुधवार को भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. उन्होंने कहा, ''लोग न तो पुलिस थानों में सुरक्षित हैं, न पुलिस हिरासत में, न ही अदालतों में और उन्हें खुलेआम मारा जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं."
यूपी में कोई कानून-व्यवस्था नहीं- शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है, लेकिन बीजेपी और सरकार झूठे दावे कर रही है, उसे महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दों की कोई चिंता नहीं है. जनता के बीच बीजेपी की साख गिरने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि विकास का काम सपा ने पूरी तरह से किया, सड़क दी, पुल बनवाए, किसानों के कर्ज माफ किए और जनता को अन्य कई सुविधाएं दीं.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला था हमला
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान समान नागरिक संहिता की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि संविधान में भी सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार होने का उल्लेख है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बीजेपी ने फैसला किया है कि वह तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति का रास्ता नहीं अपनाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष समान नागरिक संहिता के मुद्दे का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने और भड़काने के लिए कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Watch: सीएम योगी से घर मिलने पर भावुक हो गईं लाभार्थी जाहिदा फातिमा, कहा- 'जितना धन्यवाद करें वो कम है'