UP News: केंद्रीय मंत्री और अपना दल- (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि 2024 में उनकी पार्टी एनडीए NDA) के घटक के रूप में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि 2024 में एनडीए गठबंधन जीत की हैट्रिक लगाएगा‌. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के दोबारा एनडीए में शामिल होने से मजबूती मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन बहुत मजबूत है


इसके अलावा विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन पर भी अनुप्रिया पटेल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल दल हताश और निराश हैं. यही नहीं इस मौके पर आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी की अगुवाई वाली आरएलडी को भी एनडीए में शामिल होने का न्यौता दिया है.


अखिलेश यादव पर बोला हमला


इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने पिछले कई चुनावों से सपा को नकार दिया है. 2024 में भी सपा के लिए दूर-दूर तक कोई जगह नहीं है. दूसरी तरफ राहुल गांधी की सीट को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राहुल गांधी कहां से चुनाव लड़ते हैं, यह उनकी पार्टी का फैसला होगा.


अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी- अजय राय


बता दें कि यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने हाल ही में राहुल गांधी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया था. पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने कहा था कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि प्रियंका गांधी चाहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं, हमारा एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लगा देगा.


ये भी पढ़ें- Haji Yaqoob Qureshi News: पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी को गैंगस्टर मामले में मिली जमानत, जेल से रिहा करने का आदेश