UP News: उत्तर प्रदेश बीजेपी (BJP) अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) गुरुवार को बदायूं (Badaun) पहुंचे, जहां उन्होने एक प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव में जुटने के लिए आह्वान किया. साथ ही उन्होंने शहर में लोगों से संपर्क से समर्थन तक कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर उनके साथ सभी सांसद और विधायक सहित पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.


बदायूं के कृष्णा लॉन में भूपेंद्र चौधरी ने एक प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से आने वाले लोकसभा चुनाव में जुटने की अपील की. इसके बाद उन्होंने शहर में निकलकर लोगों से खुद जनसंपर्क कर बीजेपी को समर्थन देने का लोगों से आह्वान किया. यही नहीं इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जुबानी हमले भी किए.


'पूर्व में किए गए गठबंधन को देख चुकी है जनता'


भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास जनता को भटकाने के सिवा कोई काम नहीं है. इसी की वजह से वह गठबंधन का राग अलापते हैं. पूर्व में किए गए उनके गठबंधन जनता देख चुकी है. इनका काम देश की जनता का तत्कालिक मुद्दों को लेकर ध्यान भटकाना है लेकिन देश की जनता सब जानती है. इसके साथ ही विपक्षी पार्टी के नेताओं को सीजनल कहा.


भूपेंद्र चौधरी ने पहले दिया था ये बयान


गौरतलब है कि भूपेंद्र चौधरी ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लिए उनका लक्ष्य राज्य की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करना होगा. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम के रूप में चुना जाना है और इसके लिए मैं अपने कैडर से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करता हूं कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों में यूपी से सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करें. उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी की सभी 80 संसदीय सीटों पर हार का स्वाद चख सकती है.


ये भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर बोलीं मायावती, 'मुंह में राम बगल में छूरी’ आखिर कब तक चलेगा?