Lok Sabha Elections 2024: लखनऊ में BJP पिछड़ा मोर्चा की सोशल मीडिया कार्यशाला, 20000 वॉलंटियर तैयार करने का है प्लान
Lok Sabha Elections 2024 Preparation: यूपी में सभी 80 सीटों पर जीतने के लिए BJP सबसे बड़ा हथियार सोशल मीडिया को बनाना चाहती है. ऐसे में अपनी सभी मोर्चों को सोशल मीडिया पर मजबूत करने की रणनीति बनाई है
UP News: बीजेपी (BJP) आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले सोशल मीडिया को एक बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है. ऐसे में बीजेपी अलग-अलग वर्गों की सोशल मीडिया की कार्यशाला कर रही है. सोमवार को भी लखनऊ (Lucknow) में पिछड़ा मोर्चा की सोशल मीडिया की कार्यशाला जारी है. मैनपुरी ,खतौली और घोसी जैसी सीटों पर हुए उपचुनावों में मिली हार के बाद बीजपी अभी से अलर्ट मोड पर आ गई है. साथ ही बीजेपी ने मिशन 80 के तहत रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
बीजेपी यूपी में सभी 80 सीटें जीतने के लिए सबसे बड़ा हथियार सोशल मीडिया को बनाना चाहती है और इसलिए अपनी सभी मोर्चों को सोशल मीडिया पर मजबूत करने की रणनीति बनाई है. बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के सोशल मीडिया की कार्यशाला सोमवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रही है. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप मौजूद हैं.
बीजेपी जोड़ना चाहती है 20000 वॉलंटियर
बीजेपी पिछड़े वर्ग के मतदाताओं के बीच में पकड़ बनाने के लिए और अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर 20 हजार वॉलंटियर बनाने की तैयारी में है. यह सोशल मीडिया वॉलंटियर्स ओबीसी वर्ग के युवाओं में बीजेपी की नीतियों के साथ ही सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी पहुंचाएंगे. सोमवार को राजधानी लखनऊ की कार्यशाला में बीजेपी पिछड़ा मोर्चा प्रत्येक जिले में सोशल मीडिया वॉलंटियर तैयार करनी की रणनीति बना रहा है. सोशल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जाए, इसके लिए बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा हर जिले में ट्रेनिंग सेशन और फिर वर्कशॉप भी आयोजित करेगा.
नरेंद्र कश्यप ने क्या कहा?
यूपी बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने बैठक के पहले कहा कि आगामी चुनाव के लिए हम सोशल मीडिया वॉलंटियर तैयार करने जा रहे हैं. यह सोशल मीडिया वॉलंटियर ओबीसी वर्ग के युवाओं तक पहुंचेंगे और बीजेपी की नीतियों के साथ ही केंद्र में मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी पहुंचाएंगे. इस कैंपेन के तहत हर जिले में 20 हजार वॉलंटियर बनाने है. इसमें लोकसभा, विधानसभा और प्रदेश स्तर की टीम में 23-23 लोग रहेंगे. जिले और मंडल स्तर पर 13-13 लोगों की टीम बनाई जाएगी. इसमें शामिल वॉलंटियर केंद्र और राज्य सरकार की ओर पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए किए गए काम को सोशल मीडिया के जरिए लोगों के बीच में लेकर जाएंगे. 24 अक्टूबर को एक बड़ा सम्मेलन भी पिछड़ा वर्ग आयोजित करने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Police: यूपी में पांच महिला सिपाही कराना चाहती हैं अपना जेंडर चेंज, पुलिस मुख्यालय को लिखा पत्र