Lok Sabha Elections 2024: क्या राहुल गांधी फिर से जीत पाएंगे अमेठी की जनता का विश्वास? अजय राय के दावे से बढ़ेगी सियासी हलचल
Lok Sabha Elections: यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि राहुल गांधी अपने फायदे के लिए राजनीति नहीं करते हैं और नहीं अपने फायदे के लिए उन्होंने कभी झूठ नहीं बोला है.
![Lok Sabha Elections 2024: क्या राहुल गांधी फिर से जीत पाएंगे अमेठी की जनता का विश्वास? अजय राय के दावे से बढ़ेगी सियासी हलचल Lok Sabha Elections 2024 in India UP Congress Chief Ajay Rai Claimed Rahul Gandhi Will Win From Amethi Seat Against BJP Smriti Irani Lok Sabha Elections 2024: क्या राहुल गांधी फिर से जीत पाएंगे अमेठी की जनता का विश्वास? अजय राय के दावे से बढ़ेगी सियासी हलचल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/dcc20857fe487816a4d3c59098facace1692882458433367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने गुरुवार को कहा कि पार्टी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का अमेठी (Amethi) से रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि पीढ़ियों का है. अजय राय ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अमेठी के लोग भारी अंतर से राहुल गांधी की जीत सुनिश्चित करेंगे. अजय राय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के लिए वाराणसी से लखनऊ जाते समय अमेठी के मुसाफिरखाना के वरनापुर गांव में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी की तरह अमेठी के लोगों से झूठ नहीं बोला है. ईरानी ने सांसद बनने के बाद 13 रुपये किलोग्राम चीनी उपलब्ध कराने का वादा किया था. उन्होंने कहा, "अमेठी के लोगों की मांग है कि राहुल गांधी को यहां से अगला चुनाव लड़ना चाहिए और वे भारी अंतर से उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे."
कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी पर किया कटाक्ष
बीजेपी से स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कटाक्ष करते हुए राय ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए 13 रुपये प्रति किलोग्राम चीनी उपलब्ध कराने का वादा किया था. राय ने व्यंग्यात्मक लहजे में सवाल किया, ''अब 13 रुपये प्रति किलोग्राम चीनी कहां है?'' उन्होंने आरोप लगाया कि स्मृति ईरानी उनकी ओर से अमेठी में कराए गए विकास कार्यों के संबंध में झूठ बोल रही हैं. उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता सब कुछ समझ चुकी है और इस बार राहुल गांधी कम से कम पांच लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे.
'अमेठी परिवार के सदस्य हैं राहुल गांधी'
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी अमेठी परिवार के सदस्य हैं और इस बार जनता उनके बेटे, उनके भाई, उनके परिवार के सदस्य को चुनाव जिताने जा रही है. कई औद्योगिक इकाइयों के उद्घाटन के सिलसिले में दो दिन के लिए स्थानीय सांसद ईरानी के अमेठी आने के संबंध में सवाल करने पर राय ने कहा, "राहुल गांधी के यहां आने की खबर से डरकर वह अमेठी में घूम रही हैं. अब उन्हें अमेठी की याद आई है. अब वह घर-घर जाएंगी, लेकिन अब कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि अमेठी के लोग राहुल गांधी के परिवार के साथ खड़े हैं.''
राहुल गांधी अमेठी से तीन बन चुके हैं सांसद
राय ने इस बात पर जोर दिया कि राहुल गांधी अपने फायदे के लिए राजनीति नहीं करते हैं और नहीं अपने फायदे के लिए उन्होंने कभी झूठ नहीं बोला है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी के हाथों राहुल गांधी की पराजय से पहले अमेठी लंबे समय तक नेहरू-गांधी का किला रहा है. राहुल गांधी ने तीन बार इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. उनसे पहले इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व उनके माता-पिता सोनिया गांधी और राजीव गांधी भी कर चुके हैं. इससे पहले, कार्यकर्ताओं ने राय का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया और महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल और गुलदस्ते भेंट किए. सभी ने राय को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: जयंत चौधरी NDA के साथ आएंगे? यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के इस जवाब से बढ़ेगी अखिलेश की टेंशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)