Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी एकता पर योगी के मंत्री का तंज, कहा- 'शेर से लड़ने के लिए भेड़ियों का झुंड इकट्ठा हुआ'
Lok Sabha Elections: यूपी सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि यूपी में सभी 80 सीटों पर बीजेपी जीतेगी. अखिलेश यादव के 80 सीटों पर जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि पांच सीट जीतना मुश्किल हो रहा है.
![Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी एकता पर योगी के मंत्री का तंज, कहा- 'शेर से लड़ने के लिए भेड़ियों का झुंड इकट्ठा हुआ' Lok Sabha Elections 2024 in India UP Minister Nitin Agrawal Reaction On Opposition Parties Meeting And SP BJP ANN Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी एकता पर योगी के मंत्री का तंज, कहा- 'शेर से लड़ने के लिए भेड़ियों का झुंड इकट्ठा हुआ'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/25/5ed75aa4c09b589b1553c61420ebac231687711292501367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में राहुल नगर मड़या स्थित एक होटल के सभागार में व्यापार संगठन के महासम्मेलन में पहुंचे राज्य के आबकारी राज्य स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) ने केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं के साथ ही नीतियों को साझा किया. इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि बीजेपी (BJP) ही व्यापारियों को आगे ले जाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले जो समाजवादी पार्टी (SP) की सरकार थी, वह माफियाओं की सरकार थी लेकिन यह सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है.
वहीं नितिन अग्रवाल ने विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा कि एक शेर से लड़ने के लिए भेड़ियों का झुंड इकट्ठा हुआ है लेकिन वह कुछ नहीं कर पाएगा. इससे एक स्पष्ट संदेश है कि विपक्ष कमजोर है और केवल प्रधानमंत्री को हटाने के लिए एकजुट हुआ है इसलिए जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में उसको स्पष्ट जवाब देगी. उन्होंने छोटे दुकानदारों, फुटपाथ और ठेला पर दुकान लगाने वालों को अतिक्रमण की जद में आने पर प्रशासन की ओर से हटाए जाने के मामले में कहा कि बिना स्थापित किए विस्थापन नहीं होगा.
जीएसटी के मामले पर क्या बोले नितिन अग्रवाल?
मंत्री ने कहा कि यह सरकार का स्पष्ट संदेश है. उन्होंने कहा कि जीएसटी के मामले में सरकार किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देगी और संबंधित विभागों को, प्रशासन को यह स्पष्ट संदेश भेज दिया गया है. सरकार की जिम्मेदारी है कि किसी का उत्पीड़न न हो. सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने कहा है.
'यूपी में सभी 80 सीटों पर जीतेगी बीजेपी'
आबकारी राज्यमंत्री ने कहा कि यूपी में सभी 80 सीटों पर बीजेपी जीतेगी. अखिलेश यादव के 80 सीटों पर जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि पांच सीट जीतना मुश्किल हो रहा है. 80 सीट जीतने का वह दावा कर रहे हैं. सपा के नेताओं को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के हर जिले में व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, राय मशविरा कर रहे हैं, जानकारी ले रहे हैं तो यह साफ प्रतीत हो रहा है कि सभी 80 सीटों पर बीजेपी जीतेगी. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था मजबूत होने का दावा किया. वहीं पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और कोर्ट परिसर में संजीव माहेश्वरी की हत्या के मामले में उन्होंने कहा कि इसकी जांच गंभीरता से जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि कोई दूध के धुले नहीं थे, प्रदेश के माफिया थे जो मारे गए.
ये भी पढ़ें- UP News: महोबा में सांप के काटने पर उसे अस्पताल ले गया युवक, डॉक्टर की टेबल पर रखकर लगाई ये गुहार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)