UP News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) से निकाले जाने के बाद इमराम मसूद (Imran Masood) ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में एक बैठक बुलाई. इमरान मसूद की ओर से भविष्य की रणनीति को लेकर अपने समर्थकों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में हजारों की संख्या उनके समर्थक पहुंचे. इस दौरान निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर फैसला किया गया. साथ ही इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस से कोई परहेज नहीं है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का दिल से सम्मान करते हैं.


दरअसल, बसपा से निष्कासित किए जाने के बाद इमरान मसूद ने अपने समर्थकों के साथ बैठक का आयोजन किया. बैठक का मकसद समर्थकों के साथ यह सलाह मशवरा करना था कि अब आगे क्या कदम उठाया जाए. समर्थकों के विचार जानने के बाद इमरान मसूद ने कहा, "मेरे साथियों ने कहा है कि वह साथ हैं और हम निर्दलीय चुनाव में जाएंगे. इससे पहले भी हम निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं और किसी पार्टी में जाने का विकल्प भी खुला रखा है."


'मैं राहुल-प्रियंका के विचारों के साथ'


साथ ही इमरान मसूद ने कहा कि वह किसी भी दल के लिए एसेट ही हैं लायबिलिटी नहीं. कांग्रेस से बुलावे पर उन्होंने कहा, "मैं पहले से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का सम्मान करता हूं और उनके विचारों के साथ हूं." अंबाला रोड स्थित सागर रत्ना बैंकट हॉल में इमरान मसूद की ओर से आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे.


सोच-समझकर फैसला लिया जाएगा- मसूद


इस दौरान बैठक में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इमरान मसूद पर यह फैसला छोड़ा कि वह जिस भी पार्टी में जाएंगे या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, सभी कार्यकर्ता उनके साथ तन-मन-धन से हैं. इसको लेकर इमरान मसूद की ओर से बैठक में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया गया. उन्होंने कहा कि वह जो भी फैसला लेते हैं अपने कार्यकर्ताओं से पूछ कर करते हैं. पहले भी वह जिस भी पार्टी में गए हैं, अपने कार्यकर्ताओं के कहने पर ही गए हैं. अब आगे का फैसला कार्यकर्ताओं ने मुझ पर छोड़ा है. सोच-समझकर निर्णय लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- G20 समिट को लेकर अखिलेश यादव का तंज- 'विदेशी मेहमानों को छप्पन भोग परोसे, देशवासी 5 किलो अनाज...'