UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के फूलपुर लोकसभा सीट (Phulpur Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़ने की फिर से मांग उठी है. इसे लेकर फूलपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी की तस्वीरों के साथ पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर के जरिए प्रियंका गांधी से 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ने और फूलपुर सीट से उम्मीदवार होने की मांग की गई है.
कांग्रेस पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में प्रियंका गांधी को उम्मीद की आंधी बताया गया है. फूलपुर जीरो किलोमीटर का साइन बोर्ड भी पोस्टर में प्रिंट किया गया है. पोस्टर में प्रियंका गांधी की बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है. इसके अलावा प्रियंका गांधी के परनाना पंडित जवाहरलाल नेहरू, दादी इंदिरा गांधी और भाई राहुल गांधी की भी तस्वीर लगाई गई है. पुराने शहर में कई जगहों पर यह पोस्टर लगाए गए हैं.
फूलपुर से सांसद बने थे जवाहरलाल नेहरू
पार्टी नेता मोहम्मद हसीन और अरशद अली की तरफ से पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टरों में इन दोनों नेताओं की भी तस्वीर लगाई गई है. प्रयागराज में लगे प्रियंका गांधी के ये पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं. चर्चा है कि प्रियंका गांधी 2024 में फूलपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. फूलपुर सीट से उनके परनाना जवाहरलाल नेहरू लगातार तीन बार सांसद रहकर देश के प्रधानमंत्री बने थे.
पहले भी उठ चुकी है मांग
वहीं पंडित जवाहरलाल नेहरू की बहन विजय लक्ष्मी पंडित भी यहां से सांसद रह चुकी हैं. नेहरू गांधी परिवार का पैतृक आवास आनंद भवन, फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में ही है. कांग्रेस के कार्यकर्ता इससे पहले भी कई बार प्रियंका गांधी के फूलपुर से चुनाव लड़ने की मांग उठा चुके हैं. अब देखना होगा कि प्रियंका गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं का मांग को मानते हुए लोकसभा चुनाव फूलपुर से लड़ती हैं या नहीं.