UP Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में शामिल हुए वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इंडिया गठबंधन के आखिरी मजबूत पार्टनर अखिलेश यादव भी अलग हो चुके हैं. आंबेडकर ने यह दावा शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत और कांग्रेस नेता नाना पटोले की मौजूदगी में कही. 


उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन खत्म हो चुका है. आंबेडकर ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन के आखिरी मजबूत पार्टनर अखिलेश यादव भी अलग हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम इस गठबंधन में फूंक फूंक कर कदम रखेंगे ममता और आप पहले ही अलग हो चुके हैं. प्रकाश अंबेडकर जब यह बयान दे रहे थे तब उनके बगल में संजय राउत और नाना पटोले खड़े थे.


उधर सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच अलायंस को लेकर वार्ता जारी है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस, सपा के साथ अलायंस में सम्मानजनक सीटें चाहती हैं. जिस तरह से पार्टी एकतरफा एलान कर रही है वह उचित नहीं है. बता दें कि सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, हालांकि इस लिस्ट को लेकर कांग्रेस का कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. कांग्रेस नेताओं की मानें तो सपा की यह लिस्ट इंडिया गठबंधन की लिस्ट नहीं है, इसलिए वह इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं. लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में सपा-कांग्रेस और रालोद इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, हालांकि अभी तक इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.


UP में INDIA में हो सकते हैं मतभेद! सपा को झटका दे सकती है कांग्रेस, अब इस पार्टी से चल रही गठबंधन की बात?