UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में बीजेपी हटाओ देश बचाओ का माहौल देश मे देखनो को मिलेगा. मैं चुनाव बनारस से ही लड़ूंगा.. मेरी जन्मभूमि है, जो मैं कभी नहीं छोडूंगा. पहले भी लड़ा हूं. राहुल गांधी के सवाल पर अजय राय ने दावा किया कि वह  अमेठी से चुनाव जरूर लड़ेंगे.इस बार जनता बीजेपी को जरूर जवाब देगी.


हलाल मुद्दे पर राय ने कहा कि बीजेपी का काम है बवाल खड़ा करना. पहले मदरसा था और अब हलाल सर्टिफिकेट का मुद्दा उठा दिया गया. बीजेपी कभी रोजगार और महगाई पर बात नहीं करती.ये सिर्फ जनता को गुमराह करते है वर्ल्ड कप को लेकर देख ले अमित शाह और जय शाह दोनों मौदान मे थे. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अजय राय ने कहा कि यहां मेरे आने से चुनाव मे  उत्तर प्रदेश के लोगो का साथ जरूर मिलेगा.  


UP Politics: अमेठी और रायबरेली में भी सपा उतारेगी कांग्रेस के खिलाफ प्रत्याशी? अखिलेश यादव की नई रणनीति से बढ़ी टेंशन


वरुण गांधी के सवाल पर भी जवाब दिया
अजय राय ने वरुण गांधी के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वरुण गांधी को पिछले कुछ सालों से साइड लाइन किया जा रहा है अब उनको तय करना है कि वह अभी भी वहां रहेंगे या जायेंगे. यूपी में लोकसभा चुनाव के लिहाज से कांग्रेस की तैयारियों पर अजय राय ने कहा कि निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश का चुनाव कांग्रेस के लिए एक चैलेंज है. पिछली बार चुनाव नहीं जीत पाए थे इस बार हम चुनाव जीतेंगे


पत्रकारों से बात करते हुए अजय राय ने यूपी में कानून व्यवस्था को लेकरयूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि  उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बेकार हो चुकी है. कौशांबी जिले में अभी एक बेटी के साथ जो घटना हुई आरोपी जेल से बाहर निकाला और उसने उसे लड़की के टुक टुकड़े-टुकड़े कर दिए उत्तर प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक बात है. उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है.