Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी (BJP) और विपक्षी दलों के ओर से तेज कर दी गई है. अब बीजेपी यूपी (UP BJP) भी मिशन मोड में अपने लोकसभा चुनाव के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है. इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से लेकर राज्य के बड़े नेता तक एक्टिव नजर आ रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी जल्द राज्य में मोर्चा संभालने वाले हैं. लेकिन इस बीच सर्वे में सामने आए आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में पार्टी को झटका लगते दिख रहा है. 


इंडिया टुडे सी-वोटर मूड ऑफ नेशन सर्वे ने लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में बीते दिनों सर्वे किया था. अगर सर्वे की रिपोर्ट पर गौर करें तो यूपी में बीजेपी के लिए राहत भरी खबर जरूर आई है. इसके बावजूद भी पार्टी अपने टारगेट से थोड़ी दूर दिख रही है. इस वजह से बीजेपी के लिए सर्वे की रिपोर्ट को यूपी में झटका माना जा रहा है. दरअसल, यूपी में बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए टारगेट-80 पर काम कर रही है, यानी पार्टी राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से सभी 80 सीट जीतना चाहती है. 


Ramcharitmanas Row: सपा नेताओं के विरोध का दिखा असर! स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बदले शिवपाल यादव के सुर


क्या कहती है सर्वे की रिपोर्ट?
मूड ऑफ नेशन सर्वे की बात करें तो पार्टी अपने टारगेट से अभी दूर दिख रही है. हालांकि यूपी में बीजेपी को बड़ी जीत तो मिल रही है. सर्वे में बीजेपी को यूपी में 70 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि राज्य में 80 लोकसभा सीट है. इस लिहाज से देखा जाए तो ये बीजेपी के लिए बड़ी राहत भरी बात होने के साथ ही बड़ी जीत भी है. लेकिन राहत के बाद भी पार्टी के अपने टारगेट से दूर दिख रही है. इसको समझने के लिए हम बीते लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के आंकड़ों पर गौर करने की जरूरत है. 


2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को यूपी में 64 सीट पर जीत मिली थी. तब बीजेपी गठबंधन की सहयोगी अपना दल ने भी दो लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने 80 में 80 सीट पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा था. हालांकि लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने आजमगढ़ और रामपुर सीट पर जीत के अपनी राहत की सांस जरूर ली.