India TV CNX Survey: उत्तर प्रदेश में 2024 को लेकर सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को अब 200 से भी कम दिन बचे हैं ऐसे में सभी राजनीति दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी (BJP) से मुकाबला करने के लिए जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) 'इंडिया' गठबंधन के साथ दम भर रही हैं तो वहीं बीजेपी ने भी एनडीए (NDA) के कुनबे को मजबूत करना शुरू कर दिया है. ऐसे में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. लेकिन जनता का मूड क्या कहता है इसे लेकर इंडिया टीवी और सीएनएक्स ने मिलकर एक सर्वे किया है, कि अगर आज चुनाव हुए तो यूपी में किसका पलड़ा भारी होने वाला है.


सर्वें में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जो आकंड़े सामने आए हैं उसमें बीजेपी एक बार फिर से इतिहास दोहराते हुए दिखाई दे रही है. बीजेपी के इस बार फिर से 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिल सकते हैं, जबकि दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी रहेगी जिसके खाते 23 फीसद वोट आने की संभावना जताई गई है. तीसरे नंबर पर 12 फीसद वोटों के साथ बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को सिर्फ चार फीसद वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.


आज चुनाव हुआ तो मिलेंगी कितनी सीटें


इस सर्वे में अनुमान जताया गया है कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को 2019 से ज्यादा सीटें 73 सीटें मिल सकती हैं. इनमें से 70 सीटों पर बीजेपी, दो सीटों पर अनुप्रिया पटेल की अपना दल और एक सीट पर ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव समाज पार्टी के खाते में जा सकती है. वहीं सपा-रालोद गठबंधन को पांच सीटों पर जीत की संभावना जताई गई है. इनमें चार सीटों पर सपा और एक सीट पर जयंत चौधरी के रालोद के हिस्से में आ सकती है. वहीं कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिल सकती है. जबकि पिछले चुनावों में दस सीटों पर जीत हासिल करने वाली बसपा के हाथ इस बार खाली रह सकते हैं. 


आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 62, अपना दल को 2, समाजवादी पार्टी को 5, बहुजन समाज पार्टी को 10 और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली थी. 


ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मामले पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, सीएम योगी के बयान का समर्थन किया या विरोध?