UP News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. अलग-अलग सियासी दलों की ओर से चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा भी किया जा रहा है. इस बीच प्राइवेट न्यूज चैनल IndiaTV ने CNX के साथ मिलकर मौजूदा स्थिति को लेकर एक ओपिनियन पोल किया है. इसके जरिए IndiaTV-CNX ने ये पता लगाने की कोशिश की है कि अगर देश में आज लोकसभा चुनाव हुए तो किस पार्टी को कितने सीटें मिलेंगी.


IndiaTV-CNX ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भी ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी में एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के बनने का अनुमान है तो वहीं राज्य के सभी प्रमुख पार्टियों में सबसे पीछे बहुजन समाज पार्टी दिखाई दे रही है.


बीएसपी को मिलेंगी इतनी सीटें


ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर अभी चुनाव होते हैं तो बसपा जीरो पर सिमटती हुई दिखाई दे रही है. इसका मतलब है कि बसपा को यूपी की 80 लोकसभा सीटों में कोई सीट भी नहीं मिल पाएगी. पोल के अनुसार यूपी की 80 लोकसभा सीटों में बीजेपी को 70 सीट, समाजवादी पार्टी को 4, कांग्रेस को 2, अपना दल को 2, एसबीएसपी को 1 और आरएलडी को 1 सीट मिलने का अनुमान है.


2019 में सपा से था बसपा का गठबंधन


गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन था. तब बीएसपी को 10 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं सपा को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. ऐसे में IndiaTV-CNX के ओपिनियन पोल के अनुसार आज चुनाव हुए तो बसपा को उन 10 सीटों पर भी हार का सामना करना पड़ेगा. सपा को भी एक सीट का नुकसान होगा, जबकि बीजेपी पिछले चुनाव की तुलना में 8 सीटें ज्यादा जीतती हुई दिख रही हैं.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: एनडीए के सामने कौन है? सब हवा हो जाएंगे, ओपी राजभर ने PM मोदी के लिए भी कर दिया बड़ा दावा