Lok Sabha Elections: आज लोकसभा चुनाव हुए तो क्या होगा यूपी का सियासी समीकरण, जानें- IndiaTV-CNX सर्वे का रिजल्ट
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव के अब एक साल से भी कम समय बचा है. ऐसे में अगर आज चुनाव हुए तो क्या रिजल्ट होगा, इसको लेकर IndiaTV-CNX ने ओपिनियन पोल किया है.
UP News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए अब लगभग एक साल से भी कम का समय बचा है. एक बार फिर से सभी की नजर देश में सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाले राज्य उत्तर प्रदेश पर है. ऐसे में लगातार न्यूज चैनल्स की ओर से ओपिनियन पोल किया जा रहे हैं. इन ओपिनियन पोल में के माध्यम से यह अनुमान लगाया जाता है कि अगर आज की तारीख में हुए चुनाव हुए तो किस पार्टी को कितनीं सीटें मिलेंगी. इसी कड़ी में यूपी का मूड जानने के लिए IndiaTV-CNX ने भी ओपिनियन पोल किया है.
IndiaTV-CNX के ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर आज चुनाव हुए तो यूपी की 80 लोकसभा सीटों में बीजेपी को 70 सीट, समाजवादी पार्टी को 4, कांग्रेस को 2, अपना दल को 2, एसबीएसपी को 1 और RLD को 1 सीट मिलने का अनुमान है. इसका मतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में बीजेपी को फायदा होता दिख रहा है. बीजेपी को तब 62 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 71 सीटों पर जीत हासिल की थी. ऐसे में आज चुनाव हुए तो 2014 के इतिहास को बीजेपी दोहरा सकती है.
उत्तराखंड में किसको कितनी सीटें?
वहीं उत्तराखंड की बात करें तो यहां भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. IndiaTV-CNX के ओपिनियन पोल के अनुसार राज्य की सभी 5 सीटों पर बीजेपी को जीत मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है.
एनडीए की सत्ता में वापसी का अनुमान
इसके अलावा IndiaTV-CNX के ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर पूरे देश की लोकसभा सीटों की बात करें तो बीजेपी एक बार फिर से प्रचंड जीत हासिल करती हुई दिख रही है. ओपिनियन पोल के अनुसार अगर लोकसभा के चुनाव आज हुए तो 543 में से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 318, जबकि हाल ही में कांग्रेस सहित कई दलों से बनी इंडिया गठबंधन को 175 और अन्य को 50 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में मुहर्रम की छुट्टी रद्द होने पर भड़के सपा सांसद एसटी हसन, योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप