Lok Sabha Elections 2024: जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट कट गया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनकी जगह श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. बसपा से टिकट मिलने के बाद श्याम सिंह ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि बहनजी ने मुझ पर इतना भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि वो बहुत साधारण ढंग से ही अपना नामांकन भरने जाएंगे. 


सांसद श्याम सिंह यादव ने जौनपुर सीट से बसपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पत्रकारों से बात की और कहा कि "ऐसे नाजुक समय पर, ऐसे आख़िरी पल में अगर किसी के साथ ऐसा होगा तो अच्छा ही महसूस करेगा. बहनजी ने ऐसे समय में मुझपर विश्वास जताया है वो सराहनीय है. और मैं उनका बहुत आभारी हूं. आगे जौनपुर की जनता के साथ कमर कसकर खड़ा रहूंगा." 


जौनपुर से टिकट मिलने पर कही ये बात
श्याम सिंह ने बताया कि, आज एक बजे से पहले मेरा सिंबल आ जाएगा. हम बहुत साधारण ढंग से नामांकन भरने जाएंगे. मुझे टाइम कम मिला कि मैं सौ-डेढ़ सौ गाड़ियां जुटा पाता. लेकिन, अगर मिल भी जाता तो भी मैं बहुत सरल ढंग से अपना नामांकन करने जाता. पहले मैं खुद चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं था. उस वक़्त मैंने खुद कहा था कि मैं अगला चुनाव नहीं लड़ूंगा. बशर्ते कि कोई आदमी मुझ पर इतना भरोसा जताए और जोर देकर कहे कि चुनाव लड़ना है. 


श्रीकला रेड्डी का टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, मैंने कहीं किसी को सिफ़ारिश नहीं की कि मुझे टिकट दिया जाए. मैं तो आज बाहर जाने वाला था. लेकिन, रात को माननीय बहन जी का फोन आया कि मैं आपको चुनाव लड़ाना चाहती हूं क्या आप तैयार हो? ये बहुत चांस की बात है.  


बहुजन समाज पार्टी को बीजेपी की बी टीम कहने पर उन्होंने कहा कि पिछली बार भी जौनपुर की जनता की बदौलत मैं जीता था. एक ज्योतिषी ने बहुत पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी कि जौनपुर के अगले सांसद आप ही बनेंगे तो मैंने कहा कि मुझे तो टिकट नहीं मिला है. लेकिन अब उसकी बात सच होते दिख रही है. 


Lok Sabha Election 2024: धनंजय सिंह की पत्नी का BSP ने काटा टिकट, मायावती ने पुराने सांसद फिर जताया भरोसा