Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में क्या सपा-आरएलडी का होगा गठबंधन? जानें- जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया?
Wrestlers Protest: आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह जैसे नेता के सामने सरकार नतमस्तक है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है.
UP News: राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) रविवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) पहुंचे. जयंत चौधरी 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर जिले की दो लोकसभा सीटों पर चुनावी दौरे पर हैं. वे जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं. इस दौरान जयंत चौधरी ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह जैसे नेता के सामने सरकार नतमस्तक है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है. सरकार की हिम्मत नहीं है कि बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग कर सकें.
जयंत चौधरी ने आगे कहा कि वे अपने संगठन को मजबूत करने का ध्यान दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव नजदीक है. लोकसभा के संगठन की इकाई को लेकर काम कर रहे हैं. एक सेक्टर का निर्माण कर रहे हैं. गांव और कस्बे को लेकर छोटी-छोटी इकाइयां तैयार कर रहे हैं. वहीं निकाय चुनाव में आरएलडी और समाजवादी पार्टी का कई जिलों में गठबंधन टूट गया था. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा और आरएलडी के गठबंधन को लेकर जयंत चौधरी ने फिलहाल चुप्पी साध ली.
बृजभूषण की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं पहलवान
गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसे लेकर पहलवान बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच पहलवान साक्षी मलिक ने शनिवार को कहा कि जब तक मामला पूरी तरह से सुलझ नहीं जाता, वे एशियाई खेलों में भाग नहीं लेंगी. मलिक ने कहा कि कोई नहीं समझ सकता कि पहलवान रोज मानसिक रूप से किस स्थिति से गुजर रहे होते हैं.
साक्षी मलिक ने और क्या कहा?
साक्षी मलिक ने कहा, "हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा. आप नहीं समझ सकते कि यह मानसिक रूप से कितना थका देने वाला है और हम हर रोज किस स्थिति से गुजर रहे हैं. साक्षी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब एशियाड के लिए ट्रायल इसी महीने में होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Love Jihad: मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना के नेता नजरबंद, 'लव जिहाद' के खिलाफ फतवा जारी कराने जा रहे थे देवबंद