Lok Sabha Elections 2024 सिर पर जूते-चप्पलों की गठरी रख सपा नेता ने खिलाई कसम, कहा- एक-एक वोट साइकिल को देना
Lok Sabha Elections 2024: सपा के पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सिर पर जूते-चप्पल रखकर लोगों से सपा के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं.
![Lok Sabha Elections 2024 सिर पर जूते-चप्पलों की गठरी रख सपा नेता ने खिलाई कसम, कहा- एक-एक वोट साइकिल को देना Lok Sabha Elections 2024 kannauj lok sabha seat samajwadi party leader sudhakar kashyap viral video Lok Sabha Elections 2024 सिर पर जूते-चप्पलों की गठरी रख सपा नेता ने खिलाई कसम, कहा- एक-एक वोट साइकिल को देना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/f0bf5f425acc1cc8a7e2fee8f25a33d81715322449110275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कई तरह की दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिल रही है. कोई अपने चुनाव प्रचार को लेकर सुर्खियों में बना है तो कोई जनता को रिझाने का अनोखा तरीक़ा अपना रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर कन्नौज से आई, जहां समाजवादी पार्टी की सरकार में रहे मंत्री रहे सुधाकर कश्यप ने सिर पर जूते-चप्पल की गठरी रखकर लोगों से सपा के समर्थन में वोट देने की अपील की.
कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुक़ाबला भाजपा के सुब्रत पाठक हैं. सपा ने इस सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत लगाई हुई है. इस कड़ी में सपा के पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप भी अपने समाज के बीच सपा के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे तो उन्होंने जूते चप्पल की गठरी अपनी सिर पर रख ली. उनका ये वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
सिर पर जूते-चप्पल रखकर खिलाई कसम
सपा नेता इस वीडियो में सिर पर जूते रखकर लोगों को कसम दिला रहे हैं कि वो साइकिल पर ही वोट करेंगे. उन्होंने कहा, "आपकी जूतियां मैंने सिर पर रखी है. ये इसलिए अपने सिर पर रखी है कि ये आपके चरणों की धूल हैं. मैं आपके चरणों की धूल की कसम खाता हूं कि अपनी जाति के लोगों को न्याय दिलाऊंगा...संघर्ष करूंगा..अपनी जाति के लोगों को आगे बढ़ाऊंगा. बाबा साहेब के संविधान को बचाएंगे. लेकिन, आपको ये वादा करना होगा.
उन्होंने कहा, अगर आपको संविधान बचाना है तो सब हाथ उठाकर बता दो कि आने वाली 13 तारीख को एक-एक वोट साइकिल के निशान पर जाएगा या नहीं. अपनी और अपने परिवार की कसम खाओ. मैं ये गठरी तब नहीं उतारूंगा जब आप बाबा साहेब के संविधान को बचाने की कसम नहीं खाएंगे कि एक-एक वोट साइकिल को देंगे. सपा के पूर्व मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
कन्नौज लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. इस सीट से नेताजी मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, डिंपल यादव सांसद रह चुकी हैं लेकिन, 2019 में भाजपा के सुब्रत पाठक ने यहां से जीत हासिल की थी. इस बार अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में सपा के तमाम बड़े नेताओं ने यहां डेरा जमा लिया है. अखलिेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी अदिति भी यहां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं.
कन्नौज में अखिलेश यादव पर फेंके जूते? Video में चौंकाने वाला दावा, जानें- क्या है सच?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)