UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से बात नहीं बनने के बाद कुंडा से विधायक राजा भैया ने अपने समर्थकों से स्वंतत्र होकर वोट देने को कहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी के बड़े नेता इंद्रजीत सरोज ने राजा भैया से उनके घर बेती में मुलाकात की है. इस दौरान उनके साथ सपा प्रत्याशी और उनके बेटे पुष्पेंद्र सरोज भी मौजूद रहे. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या राजा भैया कौशांबी में सपा का समर्थन करेंगे? 


कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुलाकात के बाद सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने यूपी तक से बात की और बताया कि क्या राजा भैया उन्हें समर्थन देंगे या नहीं. प्रतापगढ़ और कौशांबी सीट पर राजा भैया का खासा प्रभाव हैं. यहां की कुंडा से वो खुद विधायक हैं और बाबागंज में उनकी पार्टी का विधायक हैं. ऐसे में राजा भैया जिसे समर्थन देंगे उसकी स्थिति चुनाव में मजबूत हो जाएगी. 


तो कांग्रेस में शामिल हो जाते बृजभूषण शरण सिंह? खुद बताया पूरा किस्सा, कहा- मैडम से बात...


राजा भैया करेंगे कौशांबी में सपा का समर्थन?
राजा भैया से मुलाकात के बाद पुष्पेंद्र सरोज ने कहा कि "वहां का रुझान अच्छा हैं. कुंडा और बाबागंज सीट हैं जहां राजा भैया का प्रभाव है हम वहां लोगों से भी मिले हैं. वहां की जनता की भी समस्याएं हैं. लोगों में बीजेपी के प्रति जो आक्रोश है, जो जुमले इन्होंने किए हैं. अपने वादे पर खरे नहीं उतरे, मौजूदा सांसद ने सर्व समाज का अपमान किया है उससे लोगों में गुस्सा है और वो अपना मन बना चुके हैं. 


राजा भैया से समर्थन के सवाल पर सपा उम्मीदवार ने कहा- हमें लोगों से बहुत उम्मीदें हैं अगर हम पूरे देश की बात करें तो अबकी बार पूरे इंडिया गठबंधन से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. जिस तरह लोगों के सम्मान से खेला गया. उनके घर छीने गए, उससे लोगों में नाराज़गी है.. बाबागंज और कुंडा में वोटों के सवाल पर कहा कि ये तो चार जून को पता चलेगा. लेकिन हम हर जगह जाकर लोगों से मिल रहे हैं. हमें यकीन है कि कौशांबी में परिवर्तन होने जा रहा है. 


बता दें कि राजा भैया का यूपी की प्रतापगढ़ और कुंडा सीट पर प्रभाव माना जाता है. अगर वो किसी को समर्थन देते हैं तो इससे उस पार्टी को मजबूती मिलेगी. लेकिन, राजा भैया ने इस बार अपने समर्थकों से स्वतंत्र होकर वोट देने को कहा है. हालांकि सूत्रों में माने तो वो सपा का समर्थन दे सकते हैं. लेकिन इस पर अभी उनकी तरफ आधिकारिक बयान नहीं आया है.