UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं इस लिस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी नाम है और राहुल गांधी फिर से केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश की अमेठी से नहीं बल्कि वायनाड से चुनाव लड़ने पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है. 


यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"अमेठी से भागे कांग्रेस सरदार,इस बार वायनाड में भी होगी हार. तीसरी_बार_मोदी_सरकार,अबकी_बार_400_पार." बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन करके चुनाव लड़ रही हैं. इस गठबंधन में कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी.  






कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की बात की जाए तो पार्टी यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को वारणसी से चुनावी मैदान में उतार सकती हैं. हालांकि अभी तक पार्टी की तरफ से इसका ऑफिशियल एलान नहीं हुआ है. साल 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस ने अकेले ही लड़ा था. इस चुनाव में कांग्रेस को महज एक सीट पर जीत मिली थी, जिसमें रायबरेली सीट से सोनिया गांधी को ही जीत मिली थी. 


बता दें कि यूपी में बीजेपी ने अपनी 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही बीजेपी ने यूपी में अपने सहयोगी दल रालोद को दो सीट, अपना दल (एस) को दो सीट और एक सीट ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के लिए छोड़ दी है. वहीं रालोद ने अपनी दोनों सीट बागपत और बिजनौर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसके साथ ही सुभासपा ने भी घोषी सीट से अरविंद राजभर के नाम का एलान कर दिया है. 


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में कांग्रेस को नहीं मिल रहे उम्मीदवार? इन सीटों पर फंस रहा पेंच!