Lok Sabha Elections 2024: सपा ने कुशीनगर लोकसभा सीट से घोषित किया प्रत्याशी, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम
Kushinagar Samajwadi Party Candidate: सपा के घोषित प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार के ऊपर पहले एक मामले में देवरिया पुलिस द्वारा इन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने कुशीनगर लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सपा ने इस सीट पर जिसे प्रत्याशी बनाया है उसका अपराधिक इतिहास को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए देवरिया सदर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को मैदान में उतारा है. वहीं लोकसभा चुनावी मैदान में देवरिया पुलिस द्वारा 25 हजार के इनामिया बदमाश को अपना प्रत्याशी बनाये जाने से सपा फिर से चर्चाओं में हैं, बीजेपी समेत अन्य राजनीति पार्टी सपा के घोषित प्रत्याशी को लेकर तरह तरह के चर्चा कर रहे हैं.
बता दें कि सपा के घोषित प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार के ऊपर पहले एक मामले में देवरिया पुलिस द्वारा इन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. चुनाव के दौरान लूट, डकैती, जानलेवा हमला समेत कई गंभीर मामले भी दर्ज किए गए थे. जिसमें अजय सिंह उर्फ पिंटू सिंह फरार भी चल रहे थे. इसके बाद में सरेंडर किए थे, जिसमें न्यायालय ने 14 दिनों की रिमांड पर भेजा था.
उत्तर प्रदेश 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान देवरिया में हुए एक बवाल के बाद फरार चल रहे सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू समेत 8 अभियुक्तो पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस की इस कार्रवाई से समाजवादी पार्टी के खेमे में उस वक् तभी हड़कंप मचा था. सपा प्रत्याशी रहे अजय प्रताप पूर्व बीजेपी विधायक स्वर्गीय जन्मेजय सिंह के बेटे हैं.
पुलिस की एआईआर के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार करने वाले गोरखपुर निवासी मयंक ओझा और सुनील ओझा अपने कुछ साथियों के साथ 2 मार्च की रात देवरिया विधानसभा के गौरीबाजार के करमाजीतपुर के पगरा टोला पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां कुछ लोगों ने यह अफवाह फैला दी कि पैसा बंट रहा है. जिसके बाद सपा प्रत्याशी के बड़े भाई श्री प्रकाश को फोन कर दिया गया, जिसके बाद प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और अपने छोटे भाई सपा प्रत्याशी अजय प्रताप को भी फोन कर दिया गया. कुछ ही समय में सपा प्रत्याशी अपने अन्य समर्थको के साथ गांव पहुंच कर मयंक व उनके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिए मयंक ओझा ने आरोप लगाया कि सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह ने मयंक व उनके साथियों को जानमाल की धमकी देते हुए रुपया, लाइसेंसी पिस्टल भी लूट ली और मारपीट की.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की थी छापेमारी
इस घटना में मयंक समेत कई लोगों को गम्भीर चोटें आई थीं. गौरीबाजार पुलिस ने सभी आरोपियों पर लूट, डकैती, जानलेवा हमला व अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. जानकारी के मुताबिक सपा नेता समेत सभी आरोपी फरार थे जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही थी. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर देवरिया पुलिस ने सपा नेता समेत सभी पर 25-25 इनाम भी घोषित किया था.
कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
देवरिया से बीजेपी के विधायक रहे स्वर्गीय जन्मेजय सिंह के पुत्र और सपा प्रत्याशी रहे अजय प्रताप सिंह पिंटू समेत 8 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद 135 दिन फरार चलने के बाद सपा नेता ने देवरिया सीजेएम कोर्ट में अजय प्रताप सिंह पिंटू, श्री प्रकाश सिंह उर्फ नत्थू सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह ने सरेंडर कर दिया. जिसके बाद तीनों आरोपियों को सीजेएम न्यायालय ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज भेजा था. उन्हीं सब मामलों को लेकर कुशीनगर जिले से सपा प्रत्याशी बनाए जाने पर काफी चर्चा है.