(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: 'साइकिल का पहिया पंचर हो चुका है, ये अब चलने वाली नहीं', मंत्री नरेंद्र कश्यप का अखिलेश यादव पर तंज
UP Politics: उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में अभी समय बाकी हो लेकिन चुनाव से पहले ही सियासी गलियारों में बयानबाजियों का दौर तेज होता नजर आ रहा है. हर दल के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर कर रहे हैं. इसी बीच योगी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप का बड़ा बयान सामने आया है.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव अभूतपूर्व होगा. देश के वोट और सपोर्ट से 2019 से ज्यादा सीटों के साथ तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने समाजवादी पार्दी प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी परिवारवाद और भ्रष्टाचार की प्रतीक है. 2019 के चुनाव में सपा, बसपा और रालोद के गठबंधन के बावजूद सिर्फ 5 सीटें यूपी में मिली.
'लोकसभा चुनाव में सपा का नहीं खुलेगा खाता'
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा. एक बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कमल खिलने वाला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के पास आरोप लगाने के अलावा कुछ बचा नहीं है. प्रदेश की जनता ने 2022 में उन्हें नकार दिया है और यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ प्रचंड बहुमत के साथ 2022 में दूसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री बनें. अखिलेश यादव रास्ते से भटक गए हैं और सिर्फ विरोध के लिए वह बीजेपी का विरोध कर रहे है.
'अखिलेश के बयान को जनता गंभीरता से नहीं लेती'
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता और प्रदेश का विकास करना यह सपा की सोच में शामिल नहीं है. इसलिए अखिलेश यादव के किसी बयान को यूपी की जनता गंभीरता से नहीं लेती है. जब से बीजेपी ने आजमगढ़ और रामपुर की सीटों पर जीत दर्ज की है जनता ने साफ संदेश दिया है कि साइकिल का पहिया पूरी तरह से पंचर हो चुका है. लोकसभा सभा चुनाव में अब साइकिल चलने वाली नहीं है.
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने कहा कि 100 करोड़ से ज्यादा सनातनियों और दुनिया भर में फैले सनातन धर्मियों के लिए बहुत बड़ा काम होने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी अपने हाथों से प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. भगवान राम के अनुयायी पीएम मोदी के नेतृत्व में इस पल के साक्षी बनेंगे. भारत की संस्कृति के लिए यह बहुत बड़ा दिन होगा.
ये भी पढ़ें: UP News: अवैध रूप से रहे लोगों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, रोहिंग्या और बांग्लादेशी होने के शक पर कार्रवाई