Lok Sabha Elections 2024: असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में आए सपा सांसद एसटी हसन, विपक्षी नेताओं से कही ये बात
Lok Sabha Elections: मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि देश में नफरत का माहौल पैदा करने वाली पार्टी को पूरा विपक्ष एकजुट होकर सत्ता से हटाने का काम करेगा.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद डॉ. एसटी हसन (ST Hasan) ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को लेकर बड़ा बयान दिया है. एसटी हसन ने असदुद्दीन ओवैसी के पक्ष में बोलते हुए कहा कि बिहार के पटना में विपक्षी नेताओं की मीटिंग में उनको भी बुलाना चाहिए था. सभी पार्टियों को एकजुट होकर 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में मुकाबला करना चाहिए.
एसटी हसन ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव के करीब ओवैसी भी साथ आ जाएंगे. गौरतलब है कि शिव सेना को मीटिंग में बुलाने का एआईएमआईएम ने विरोध किया था. सपा सांसद ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र में पैचअप करने गए होंगे. सपा सांसद ने कहा कि देश में नफरत का माहौल पैदा करने वाली पार्टी को पूरा विपक्ष एकजुट होकर सत्ता से हटाने का काम करेगा. हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा कर वोट लेने वालों को जनता 2024 में जवाब देगी.
अब शिमला में होगी विपक्षी दलों की अगली बैठक
बता दें कि बीते शुक्रवार (23 जून) को विपक्ष के 15 राजनीतिक दलों के नेताओं ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए साझा रणनीति तय करने के लिए बैठक की, जिसमें यह फैसला किया गया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे. विपक्षी दलों की अगली बैठक जुलाई महीने में शिमला में होगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में यह बैठक मुख्यमंत्री के आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हुई, जिसमें करीब 30 विपक्षी नेताओं ने भाग लिया. विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि काफी अच्छी मुलाकात हुई, एक साथ चलने पर सहमति बनी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: विपक्षी दलों की बैठक पर ब्रजेश पाठक ने कसा तंज, बोले- 'ये कुर्सी के लिए इकट्ठा हुए, कभी नहीं होगी...'