Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट पर वोटिंग में अब 24 घंटों का भी समय नहीं बचा है इस बीच नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद ने चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए इलेक्शन कमीशन से शिकायत की है और भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.


आजाद समाज पार्टी ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि नगीना लोकसभा क्षेत्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों, आंगनबाड़ी, राशन डीलर और सरकारी कर्मचारियों को डरा धमकाकर भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने का दबाव बनाया जा रहा है. सत्ताधारी दल के लगो पुलिस प्रशासन द्वारा ख़ासकर मुसलमानों और सिखों के इलाक़ों में गड़बड़ी करने और उन्हें मतदान से वंचित करने की साजिश करने की अनैतिक कोशिश कर रहे हैं.


आसपा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी अनर्गल आरोप लगाकर आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आज़ाद की जनता के बीच छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं. नगीना लोकसभा क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव कराने की माँग की और चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने में सत्ताधारी दल, अधिकारियों और मंत्रियों के हस्तक्षेप पर रोक लगाने और कार्रवाई की मांग की है. 


वहीं दूसरी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी चंद्रशेखर आजाद पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. भूपेंद्र चौधरी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि चंद्रशेखर आजाद और उनके कई कार्यकर्ता बाहर के निवासी है और  वो नगीना में वाहनों से घूम-घूमकर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धमका रहे हैं. 


बीजेपी के इन आरोपों पर चंद्रशेखर आजाद ने भी पलटवार किया और कहा कि भाजपा हार देखकर बीजेपी घबरा और बौखला गई है. कि कहीं एक प्राइमरी स्कूल के मास्टर का बेटा संसद न पहुंच जाए. इसलिए मुझे रोकने के लिए षड्यंत्र रच रहे है. उन्होंने एक बार फिर नगीना सीट पर अपनी जीत का दावा किया है. 


'जो मोदी-योगी को अपना नहीं समझते वो..', महेश शर्मा के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने साधा निशाना