Lok Sabha Elections 2024: ओम प्रकाश राजभर ने सपा को बताया BJP की बी टीम, कहा- 'मैंने सेट कर लिया..'
Om Prakash Rajbhar: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताया है. उन्होंने कहा कि सपा ने घोसी में हारने वाला उम्मीदवार उतारा है.
Om Prakash Rajbhar News: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी को भाजपा की बी टीम बताया है. उन्होंने कहा कि घोसी में हमने बसपा का नहीं बल्कि सपा प्रत्याशी राजीव राय को सेट कर लिया है. उन्होंने दावा किया कि यहां बड़ी संख्या में लोग एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में छड़ी पर वोट करेंगे.
ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को एनडीए ने घोसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में राजभर दिन रात बेटे की जीत के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सुभापसा नेता ने समाजवादी पार्टी को लेकर को बड़ा दावा कर दिया.
सपा को बताया बीजेपी की बी टीम
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमने घोसी में बसपा प्रत्याशी को नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजीव राय को सेट किया है. आप पता कर सकते हैं कि दोहरी घाट में उनकी बिरादरी के 50-60 फीसद लोग हमारी पार्टी के समर्थन में छड़ी पर वोट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पार्टी नहीं बल्कि सपा, भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है.
राजभर ने कहा कि आप ख़ुद ही देख लीजिए कि मध्य प्रदेश में खुद अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस को वोट मत देना. ये हमारे नहीं हुए तो किसी और के क्या होंगे. यही वजह है कि सपा ने यहां से हारने वाले उम्मीदवार को टिकट दिया है. उन्होंने दावा कि हमने पहले से ही इतना वोट इकट्ठा कर लिया है.
ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. चुनाव से पहले उन्हें योगी सरकार में पंचायती राज और अल्पसंख्यक विभाग दिया है. पिछले दिनों राजभर ने दावा किया था कि उन्हें दिल्ली वालों ने पहले पूछा था कि आप कौन सा विभाग लोगे.
बता दें, घोसी लोकसभा सीट से ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनाव मैदान में है. समाजवादी पार्टी ने यहां से राजीव राय को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी की ओर से बाल कृष्ण चौहान को टिकट दिया है. इस सीट पर सपा और भाजपा के बीच टक्कर है. इस सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. जिसके बाद 4 जून को नतीजे आएंगे.
मायावती के फैसले की अखिलेश यादव ने बताई असली वजह, कहा- 'अब हाथ से निकल चुकी है बाजी'