'राहुल-अखिलेश बच्चा...हम उनके चच्चा', ओम प्रकाश राजभर का सपा-कांग्रेस पर तंज
Lok Sabha Elections 2024: सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस और सपा के प्रत्याशी की चुटकी लेते हुए कहा की मैंने सुना है यह लोग वोट के लिए पैसा और शराब बांटने की तैयारी कर रहे हैं.
Om Prakash Rajbhar Basti Rally: लोकसभा चुनाव को लेकर बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद हरीश द्विवेदी के समर्थन में आज रविवार (19 मई) को एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने अंदाज में विपक्षियों पर हमला किया. सदर विधानसभा के वाल्टरगंज गोविंद नगर रेलवे स्टेशन के पास भरौली गांव में सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें बीजेपी के सांसद सहित तमाम बीजेपी नेता और कार्यकर्ता ओपी राजभर को सुनने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा.
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपने मजाकिया अंदाज में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भी कटाक्ष किया. ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी अभी दोनों लोग बच्चे हैं और हम उनके चच्चा हैं. इसलिए हमारा जितना विरोध करना है कर ले उन्हे हमारी ताकत का अंदाजा है.
सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस और सपा के प्रत्याशी की चुटकी लेते हुए कहा की मैंने सुना है यह लोग वोट के लिए पैसा और शराब बांटने की तैयारी कर रहे हैं. अगर वोट लेने के लिए 10 लाख रुपये लेकर कोई आपके गांव में आता है तो आप 900000 छीन कर उसे आपस में बांट लीजिए और बाकी पुलिस को फोन करके 100000 वापस कर दीजिए और कह दीजिए की नोट के बदले वोट खरीदने आए थे. इतना ही नहीं अगर इंडिया गठबंधन वाले नेता आपके गांव में शराब लेकर बांटने आते हैं तो आप उनसे शराब की बोतलों को छीन लीजिए और फिर वोट कमल पर दबा दीजिएगा. जब वह आपसे पूछेंगे तो कह दीजिएगा कि नशे में बटन कमल पर दब गया.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है की हरियाणा से भारी मात्रा में विपक्ष दलों के नेताओं द्वारा हरियाणा की जहरीली शराब वोटरों में बांटने के लिए मंगवाया गया है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अगर तीसरी बार मोदी सरकार देश में आती है तो लोगों को घरेलू कनेक्शन के लिए कोई बिल नहीं देना पड़ेगा. इतना ही नहीं आपको कोई भी बीमारी हो आप तीन फोटो आधार कार्ड और डॉक्टर का इस्टीमेट बनवा कर दे दो मैं आठ दिन में आपको आपकी बीमारी का पैसा दिला दूंगा.
Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर में यादव वोटर्स को साधने की तैयारी, सीएम मोहन यादव संभालेंगे मोर्चा