Lok Sabha Elections UP Seats Survey: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जिसे देखते हुए सभी मुख्य दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है, गठबंधन किए जा रहे हैं और चुनावी रणनीतियां बनाने को लेकर बैठकों का दौर भी जारी है. लोकसभा से पहले इसी साल के अंत तक कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. इन चुनावों को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी करार दिया जा रहा है. 


लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश राज्य से हैं. यहां हासिल की गई जीत निर्णायक साबित होती है. ऐसे में सभी की नजरें उत्तर प्रदेश की राजनीति पर टिकी हुई हैं. लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया में टक्कर की उम्मीद की जा रही है. ऐसे चुनावी माहौल में जनता की नब्ज टटोलने के लिए इंडिया टीवी सीएनएक्स ने ओपनियन पोल किया है.  


यूपी में सबसे ज्यादा सीटें किसको?


इस सर्वे के नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे हैं. ओपनियन पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी का परचम लहराने वाला है. ओपनियन पोल में बीजेपी को यूपी में 51 फीसदी वोट शेयर के साथ 71 सीटें मिलने की संभावना है. पिछले चुनाव में बीजेपी को 62 सीटें मिली थीं. जबकि समाजवादी पार्टी को 25 फीसदी वोट शेयर के साथ 4 सीटें, कांग्रेस को 2 सीटें मिलने की संभावना है. 


बसपा की टेंशन बढ़ा सकता है सर्वे


ओपनियन पोल के मुताबिक, बसपा को 11 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है, लेकिन पार्टी कोई सीट जीतती नजर नहीं आ रही. पिछले चुनाव में बसपा को 10 सीटें मिली थीं. वहीं आरएलडी को एक सीट, अपना दल को दो सीटें मिलने की संभावना है. 


मायावती कर चुकी हैं अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा 


यूपी में विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दल कांग्रेस, सपा, आरएलडी साथ चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं अगर बसपा भी उनके साथ जाती है तो ओपनियन पोल के आंकड़ों के हिसाब से ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है. हालांकि, बसपा चीफ मायावती पहले ही साफ कर चुकी हैं पार्टी बीजेपी या इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव नहीं लड़ने वाली है. 


ये भी पढ़ें- 


Banke Bihari Temple: VIP दर्शन को लेकर नोकझोंक, बांके बिहारी मंदिर में निकास द्वार से प्रवेश पर अड़े केंद्रीय मंत्री, हुआ विवाद