Lok Sabha Elections 2024: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव के समर्थन में भले ही राहुल गांधी या प्रियंका गांधी ने चुनावी रैली या जनसभा नहीं की. लेकिन, पप्पू यादव राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने रायबरेली पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. 


पूर्णिया सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद ये पहली बार है जब पप्पू यादव कांग्रेस के किसी बड़े नेता के साथ नजर आएं हों. इन तस्वीरों में वो प्रियंका गांधी से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. पप्पू यादव ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा, उन्होंने प्रियंका गांधी से रायबरेली, अमेठी और बिहार के चुनाव को लेकर चर्चा की है. 


प्रियंका गांधी के साथ दिखे पप्पू यादव
पप्पू यादव ने लिखा, रायबरेली में राहुल गांधी जी के पक्ष में प्रचार अभियान चलाने के दौरान ओजस्वी वक्ता..कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी से भेंट हुई. रायबरेली, अमेठी, बिहार और देश में कांग्रेस के चुनाव अभियान को लेकर उपयोगी चर्चा हुई! उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि अब वो अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस के प्रचार अभियान को मज़बूत करेंगे.



इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट कर दावा किया था कि रायबरेली आएं हैं और अब 44 साल बाद रायबरेली का सांसद देश का प्रधानमंत्री बनने वाला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लेकर लोगों में ज़बरदस्त उत्साह है. वो पांच लाख से भी ज़्यादा वोटों से जीतने वाले हैं. पप्पू यादव लगातार अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. 


बता दें कि चुनाव से पहले पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस से विलय कर दिया था. माना जा रहा था कि वो कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, राजद से गठबंधन में ये सीट कांग्रेस को नहीं मिल पाई. जिसके बाद पप्पू यादव निर्दलीय ही चुनाव मैदान में कूद गए थे. वहीं कांग्रेस ने इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साधकर रखी. राहुल गांधी या प्रियंका गांधी ने उनके लिए प्रचार भी नहीं किया. हालांकि पप्पू यादव हमेशा दावा करते रहे है कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. 


Lok Sabha Elections 2024: सत्ता का दुरुपयोग कर BJP रच रही षड्यंत्र, चौथे चरण की वोटिंग से पहले अखिलेश यादव का आरोप