Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Polling: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच कैराना से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन ने मुस्लिम महिलाओं को परेशान करने का आरोप लगाया है. इकरा हसन ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत भी की है, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने मामले का सज्ञान लेने की अपील की है.
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इकरा हसन के बयान को शेयर करते हुए कहा, 'कैराना लोकसभा में मुस्लिम महिलाओं को परेशान कर रहा प्रशासन, मतदान को कर रहा प्रभावित. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.'
मुस्लिम महिलाओं को परेशान करने का आरोप
इकरा हसन कैराना लोकसभा सीट से सपा की प्रत्याशी है. इस सीट पर पहले चरण में ही वोटिंग हो रही है. इकरा ने आरोप लगाया कि 'कई बूथों पर सुबह से शिकायतें आ रही हैं कि मशीनें काम नहीं कर रही है. दो तीन घटों से ऐसी कई मशीनों की हमने शिकायत की है. हमारी चुनाव आयोग से यही मांग है कि वो इसका संज्ञान ले और इसका निस्तारण भी कराए.'
सपा प्रत्याशी ने मांग की जहां मशीनों में खराबी के मामले आए हैं उन बूथों पर एक्सट्रा टाइम दिया जाए. जिन बूथों पर मशीन नहीं चल रही है उनकी हमने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को परेशान करने का भी आरोप लगाया.
इकरा हसन ने कहा, कई जगहों पर महिलाओं के बुर्के उठा-उठाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है, जिससे वो दिक्कत में आ रही है और इससे अलग मैसेज जा रहा है. कहीं-कहीं पर मतदान के बाहर लाइन लगवा रखी है जिससे लोगों में ये धारणा बन रही है कि शायद मतदान नहीं करने दे रहे.. उससे लोग परेशान है. ये सब जो दिक्कतें हैं उनके निस्तारण के लिए हमने आवाज उठाई है.
कैराना में कम वोटिंग के सवाल पर इकरा हसन ने कहा कि आज मौसम बहुत गरम है और गेहूं की कटाई की वजह से भी लोग खेतों में हैं. दोपहर के बाद उम्मीद है कि लोग वोटिंग के लिए आएंगे. वहीं रसूलपुर में ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने के एलान पर इकरा ने कहा, पिछली बार यहां 95 फीसद पोल भाजपा के लिए हुआ था. उनकी नाराजगी वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी को लेकर ही है इसलिए उन्होंने बहिष्कार का एलान किया है.