Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें एक कन्नौज सीट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुक़ाबला मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक से हैं. चौथे चरण में एक केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी के आठ सांसदों की किस्मत दांव पर लगी है. सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेताओं ने लोगों से वोट करने की अपील की है.
सीएम योगी आदित्यनाथ चौथे चरण के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा, 'सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि विरासत और विकास के लिए, देश की सुरक्षा व सम्मान के लिए, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक-एक वोट निर्णायक है. याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान.'
[tw]https://twitter.com/myogiadityanath/status/1789800230679916578[/tw]
अखिलेश यादव ने की लोगों से अपील
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लोगों से संविधान सेनानी की तरह घर स निकल वोट डालने की अपील की. सपा अध्यक्ष ने कहा, 'संविधान को बचाने के लिए शक्ति जुटाइए, हर हाल में वोट डाल कर आइए. जिस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह न करके संघर्ष किया था, आज फिर वैसा ही समय आ गया है जब स्वतंत्रता और संविधान के लिए कुछ कर गुजरने की जरूरत है.'
अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘संविधान सेनानी’ की तरह घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताक़त दिखाइए. जो रूकावट रास्ते में आए, उसको एकता की ताक़त से पार करके, वोट डालकर आइए. जय स्वतंत्रता, जय संविधान!'
बसपा सुप्रीमो माायवती ने क्या कहा?
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा वोट डालने की अपील की है. उन्होंने लिखा, 'देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में हो रहे आमचुनाव के आज चौथे चरण की वोटिंग में अपने वोट के बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग ज़रूर करें अर्थात् ’पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प लगातार जारी रखना है, तभी जनहित व जनकल्याणकारी अच्छी सरकार देश में संभव.'
उन्होंने आगे लिखा, 'आपका हर वोट जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन व पलायन की विवशता आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति का मार्ग बन सकता है तथा आपकी तरक्की के बन्द दरवाज़े सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से खुल सकते हैं, जैसाकि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का आह्वान है.'
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, 'पहले मतदान, फिर जलपान. आज, लोकसभा आम चुनाव- 2024 के अंतर्गत चतुर्थ चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. मैं उत्तर प्रदेश सहित देश की सभी लोकसभाओं के समस्त मतदाताओं से आवाहन व अनुरोध करता हूं कि आप देश के आर्थिक विकास, तकनीकी और विज्ञान, नारी के सम्मान, गौरव से भरी विरासत और प्रगति पथ पर बढ़ते हिंदुस्तान के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान अवश्य करें. वोट करें, कमल के फूल को चुने, सशक्त सरकार बनाने में सहभागी बने!'
कन्नौज में अधिकारी वोटिंग में पैदा कर रहे बाधा! BJP ने उठाए सवाल