आज थमेगा 7वें चरण के प्रचार का शोर, 13 लोकसभा और 1 विधानसभा के लिए नेताओं ने लगाया जोर
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी सातवें चरण में तेरह सीटों और एक विधानसभा सीट पर वोटिंग होनी है. इन सीटों पर 30 मई शाम को चुनाव प्रचार का शोर खत्म हो गया है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में सातवें और अंतिम चरण में यूपी में 13 लोकसभा सीटों के साथ दुद्धी विधानसभा सीट पर उप चुनाव 1 जून को होगा. सातवें चरण में इन सभी लोकसभा सीटों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं. वहीं, सोनभद्र जनपद की दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीट के लिए 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि नियमानुसार मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले 30 मई को शाम 6 बजे से सातवें चरण के सभी 13 लोकसभा सीटों तथा दुद्धी विधानसभा सीट के लिए भी चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी सभी गतिविधियों व अभियानों पर प्रतिबंध रहेगा.
चुनाव प्रचार का समय समाप्त होने के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों में सभी राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को इन सीटों की सीमाएं छोड़नी होंगी. इसके साथ ही मतदान के दिन पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायर लेस सेट आदि ले जाने पर रोक रहेगी. वोटिंग को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है. जहां वोटिंग होनी है वहां की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है.
आखिरी चरण में इन सीटों पर होगा चुनाव
सातवें चरण में जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव हैं वो सीटें हैं महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) शामिल हैं जो 11 जनपदों में स्थित हैं. वहीं सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है.
गर्मी को देखते हुए खास इंतजाम
यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में पोलिंग स्थलों पर ठंडा पानी, महिला और पुरुष के लिए शौचालय के साथ दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए व्हील चेयर व कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी. पोलिंग स्टेशन परिसर में मतदाताओं की कतार तक छाया के इंतजाम होंगे. लू से बचाव के लिए प्रत्येक पोलिंग स्थलों पर पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं मेडिकल किट निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई है.
वाराणसी में मुस्लिम वोटों पर BJP की मेहनत जारी, इस फायरब्रांड नेता को दी बड़ी जिम्मेदारी