Lok Sabha Elections 2024: उत्तर भारत में एक तरफ़ भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव की वजह से सियासी पारा भी हाई है. इस कड़ी में यूपी की फूलपुर लोकसभा पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला, जब जनसभा में दोनों नेताओं का माइक खराब हो गया और भाषण देना मुश्किल हो गया. राहुल ने अखिलेश यादव से ही तमाम मुद्दों पर सवाल पूछने शुरू कर दिए. 


हुआ ये कि जब राहुल गांधी और अखिलेश यादव फूलपुर में जनसभा के लिए पहुंचे तो उनके माइक का तार टूट गया, जिसकी वजह से वो भाषण नहीं दे पाए. इसके बाद दोनों मंच पर ही बैठ गए और आपस में बात करने लगे. अखिलेश यादव ने कहा कि माइक खराब है और हम लोग बात करेंगे तो हमारी बातें रिकॉर्ड होकर जनता तक पहुंचेगी, सबको पता चल जाएगा कि हम और आप क्या कहना चाहते हैं. 


राहुल गांधी ने पूछे अखिलेश यादव से सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई यूपी की सिर्फ एक सीट क्योटो में हैं. इस पर राहुल गांधी ने टोकते हुए कहा कि क्योटो नाम कैसे? क्या जापान वाला है ये? तो सपा अध्यक्ष ने कहा प्रधान सांसद ने सपना दिखाया था कि काशी को क्योटो बना देंगे अब क्योटो बना या नहीं ये काशी के लोग तय करेंगे. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी, अग्निवीर को लेकर बात की और कहा आज युवाओं के हाथ खाली हैं. 



दोनों ने पीएम मोदी के 'खटाखट' बोलने पर भी तंज कसा और कहा कि आपके (राहुल गांधी) 'खटाखट' बोलने के बाद पीएम मोदी भी रटारट-रटारट.. खटाखट-खटाखट कर रहे हैं. राहुल गांधी ने सवाल अखिलेश यादव से मुलायम सिंह यादव को लेकर भी सवाल किया कि आपने उनसे क्या सीखा, क्या आप भी कुश्ती जानते हैं?


राहुल के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, "मैं कुश्ती नहीं कर पाया क्योंकि मैं सैनिक स्कूल में पढ़ा, वो ज़मीन की बात करते थे इसलिए उन्हें धरती पुत्र कहा जाता है. आपका (राहुल गांधी) भी इस क्षेत्र से रिश्ता है, वो शायद किसी और राजनीतिक परिवार का नहीं होगा. सिद्धांतों को लेकर हम कई बार आपके (कांग्रेस) साथ खड़े हुए हैं. 


अखिलेश यादव ने दावा किया कि पीएम मोदी जितनी बार दो लड़कों की जोड़ी कह रहे हैं उतना ही युवा हमारे साथ जुड़ गया. ये बड़ी भावना है कि हमसे और आपसे यूथ कनेक्ट कर रहा है. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी डिबेट से इसलिए डरते हैं क्योंकि वो सच का सामना करने से बचते हैं. उन्हें लगता है कि वो सब जानते हैं. 


गाजीपुर सीट पर सपा नहीं निर्दल प्रत्याशी करेगा BJP का मुकाबला? आज हो जाएगा फैसला!