UP Lok Sabha Election 2024: सपा के गढ़ में पीएम मोदी ने की विपक्ष की घेराबंदी, कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप
UP Lok Sabha Chunav 2024: पीएम मोदी ने आजमगढ़ में कहा कि देश में कई वर्षों से शरणार्थी के तौर पर जीवन जी रहे पश्चिम बंगाल से लेकर कश्मीर तक के पीड़ितों को भारत की नागरिकता मिली है.
UP Lok Sabha Elections 2024: चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार (16 मार्च) को आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील के समीप गंधुवई पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया और उन्होंने एनडीए गठबंधन की अपनी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया. वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं को निशाने पर लिया.
समाजवादी पार्टी के गढ़ पर कमल के फूल को खिलाने के लिए पूरी ताकत लगाई. अपने तय कार्यक्रम से करीब 1 घंटे देर से पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 32 मिनट के अपने संबोधन में अपने 10 वर्ष के कार्यकाल को देश के विकास के रास्ते पर मील का पत्थर बताया. पीएम मोदी ने कांग्रेस की आजादी के बाद से चली आ रही सरकारों को देश की तमाम समस्याओं की जड़ बताया. तुष्टिकरण के मुद्दे पर सपा और कांग्रेस को जमकर घेरा. वहीं आरक्षण में धर्म के नाम पर बंटवारा को लेकर निशाना साधा.
सीएए को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत CAA कानून के लागू होने को लेकर की. पीएम मोदी ने कहा कि देश में कई वर्षों से शरणार्थी के तौर पर जीवन जी रहे पश्चिम बंगाल से लेकर कश्मीर तक के पीड़ितों को भारत की नागरिकता मिली है. यह वह लोग हैं जो देश के बंटवारे के नाम पर ठगे गए. दूसरे देश में धर्म के नाम पर प्रताड़ित किए गए. उनको बाद में अपना घर छोड़कर भागना पड़ा. पीएम मोदी ने कहा कि CAA कानून का विपक्षी विरोध कर रहे हैं, जबकि यह समस्या कांग्रेस की ही देन है. अब किसी की हिम्मत नहीं है कि CAA कानून को पलट सके.
कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप
पीएम मोदी ने कांग्रेस को तुष्टिकरण से लेकर सांप्रदायिक दंगे कराने को लेकर जिम्मेदार ठहराया. पीएम मोदी ने कहा अब यह सब नहीं होते. आजमगढ़ की पहचान को लेकर भी उन्होंने कहा कि पहले देश में कहीं भी धमाके होते थे,नाम कहीं न कहीं से आजमगढ़ का जुड़ता था. इसकी पहचान को बदलने का काम किया गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि वह सपा और कांग्रेस के शहजादे आतंकवादियों को छुड़ाने का काम करते थे. दंगाइयों का सम्मान करते थे. तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा उनको कुछ नहीं आता. राम मंदिर का विरोध करते थे. मोदी की गारंटी के कई मायनों पर उन्होंने चर्चा की.
पीएम मोदी ने दी फ्री इलाज की योजना की गारंटी
फ्री बिजली बिल योजना पर पीएम मोदी ने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना में 75 हजार रुपए सरकार देगी. आप घर पर सोलर पैनल लगाएं. फ्री बिजली रहेगी एक्स्ट्रा बिजली को योगी सरकार खरीदेगी. वहीं 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के फ्री इलाज की योजना की गारंटी दी.
ये भी पढ़ें: 'कहते थे मिसाइल-बम बनाएंगे...सुतली बम नहीं बनाया', डिफेंस कॉरिडोर का जिक्र कर बोले अखिलेश यादव