UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग को लेकर कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने दावा किया कि रायबरेली में बीजेपी के बस्ते पर पर्ची बनवाने के लिए इक्का-दुक्का लोग जा रहे हैं, जबकि कांग्रेस के काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ जमा है. उन्होंने कहा, देश में इस वक्त बदलाव की बयार बह रही है. 


कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि लोग अब मोदी सरकार को हटाना चाहते हैं देश में बदलाव की बयार बह रही है. रायबरेली और अमेठी में विपक्ष बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा है. रायबरेली में राहुल गांधी एक तरफा जीत हासिल कर रहे हैं, तो अमेठी में नतीजे आने के बाद स्मृति ईरानी सिर्फ स्मृतियों में ही रह जाएंगी. 


'राहुल गांधी बनें प्रधानमंत्री'
प्रमोद तिवारी ने इंडिया गठबंधन की जीता का दावा किया और कहा कि गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री कौन होगा? इसका फैसला 4 जून के बाद होगा. लेकिन, कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते मेरी दिली इच्छा है कि राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बने और देश की सेवा करें. राहुल गांधी देश की अगुवाई करें, यह मेरी भी निजी भावना है. 


इंडिया गठबंधन शुरुआती चार चरण में ही बहुमत के नजदीक पहुंच गया है. अब पांचवें से सातवें चरण तक उसे बढ़त मिल रही है. रविवार को राहुल गांधी और अखिलेश यादव की प्रयागराज में जनसभा में हंगामा होने और दोनों नेताओं के बिना भाषण किया ही वापस जाने पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में भीड़ आ जाएगी इसका अंदाजा ना तो प्रशासन को था और ना ही हमें. प्रशासन सत्ता पक्ष के नेताओं की सभाएं करने में बिजी था, इस वजह से वहां हंगामा हुआ. 


प्रमोद तिवारी के मुताबिक प्रयागराज की यह भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि लोग अब मोदी सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं और परिवर्तन चाहते हैं.


कैसरगंज में एक ही मुद्दा है 'बृजभूषण सिंह', बीजेपी सांसद बोले- करण भूषण सिंह मारेंगे...