UP Politics: राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी MP रीता बहुगुणा जोशी का पलटवार, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
Rita Bahuguna Joshi News: बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के मुताबिक पीएम मोदी के 9 साल बेमिसाल हैं. इस दौरान सरकार ने जो कुछ किया, उसे कांग्रेस की सरकारें पहले ही कर सकती थीं.
Rita Bahuguna Joshi On Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बीजेपी (BJP) सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से अमेरिका (America) में की गई बयानबाजी को लेकर उन पर निशाना साधा है. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि राहुल गांधी को विदेश में भारत की छवि खराब नहीं करनी चाहिए थी. वह नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. उनके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की बढ़ती हुई लोकप्रियता से विपक्षी पार्टियों के नेता बौखला गए हैं. यही वजह है कि अब भारत देश और यहां के प्रधानमंत्री के बारे में विदेशों में अनर्गल बयानबाजी की जा रही है.
रीता बहुगुणा जोशी के मुताबिक पीएम मोदी के 9 साल बेमिसाल हैं. इस दौरान सरकार ने जो कुछ किया, उसे कांग्रेस की सरकारें पहले ही कर सकती थीं. पीएम मोदी की अगुवाई में देश तेजी से तरक्की कर रहा है. उनके मुताबिक विदेशों में राहुल गांधी का बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण है, वह विश्व स्तर पर मीडिया में जगह पाने के लिए इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्हें यह नहीं पता कि हर सर्वे में पीएम मोदी को 50 से 70 फीसदी से ज्यादा जनता पसंद कर रही है. विपक्ष कितनी भी कोशिश कर लें, 2024 में भी सरकार बीजेपी की ही बनेगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
बीजेपी समाज का ध्रुवीकरण करती है- राहुल गांधी
गौरतलब है कि अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर बीजेपी की केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी समाज का ध्रुवीकरण करती है और समावेशी नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे भारत को नुकसान हो रहा है. राहुल गांधी ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "उन्होंने कुछ हद तक नफरत पैदा करने, समाज का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की और वे समावेशी नहीं हैं." बीजेपी की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वे सभी को बांधते हैं और समाज को विभाजित करते हैं, जो भारत को नुकसान पहुंचा रहा है.