Watch: नुक्कड़ सभा में युवक की बात सुनकर प्रियंका गांधी ने लगाई दौड़, राजीव गांधी की मूर्ति पर चढ़ाई माला
Lok Sabha Elections 2024: प्रियंका गांधी ने इन दिनों अमेठी और रायबरेली की सीटों पर डेरा जमाया हुआ है. वो लगातार कांग्रेस के समर्थन में छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाए कर रही है.
![Watch: नुक्कड़ सभा में युवक की बात सुनकर प्रियंका गांधी ने लगाई दौड़, राजीव गांधी की मूर्ति पर चढ़ाई माला Lok Sabha Elections 2024 Priyanka Gandhi garlanded statue of Rajiv Gandhi in Amethi Watch: नुक्कड़ सभा में युवक की बात सुनकर प्रियंका गांधी ने लगाई दौड़, राजीव गांधी की मूर्ति पर चढ़ाई माला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/4f1656dcfd66ab91ce0c228790a3493b1715390239911275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इन दिनों यूपी की रायबरेली और अमेठी सीट पर चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. उन्होंने वोटिंग तक रायबरेली में ही डेरा जमा लिया है और लगातार नुक्कड़ सभाओं के ज़रिए लोगों से कनेक्ट कर रही है. इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जब अमेठी में एक युवक ने उन्हें कुछ यादें साझा की और पास में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति का ज़िक्र किया तो प्रियंका गांधी ने वहां तक पहुंचने के लिए दौड़ लगा दी.
दरअसल हुआ ये कि प्रियंका गांधी जब अमेठी में नुक्कड़ जनसभा कर रही थी तभी एक युवक उनके पास आया है और उसने जनसभा के पास ही राजीव गांधी की एक मूर्ति होने का ज़िक्र किया. उसने प्रियंका से कहा, दीदी मैं कहना चाहता हूं कि आगे राजीव गांधी जी की मूर्ति है वहाँ आप माल्यार्पण कीजिए. मेरे पिताजी थे तो वहाँ हमेशा कार्यक्रम होता था. इस बार नहीं है तो नहीं हुआ.'
युवक की बात सुनकर दौड़ पड़ी प्रियंका
युवक की ये बात सुनकर प्रियंका गांधी मान गईं और वहां से दौड़ लगाते हुए राजीव जी की मूर्ति तक पहुँची. उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी दोड़ लगाते हुए दिखे और प्रियंका गांधी ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगे. इस बाद प्रियंका मूर्ति तक पहुंची और पिता राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
इसका वीडियो कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है, जिसमें प्रियंका गांधी को दौड़ लगाते हुए भी देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'नुक्कड़ सभा के दौरान एक युवक ने प्रियंका गांधी जी से कुछ पुरानी यादें साझा कीं और पास में मौजूद स्वर्गीय राजीव गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने की अपील की. प्रियंका गांधी जी तुरंत मूर्ति के पास पहुंचीं और माल्यार्पण किया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस बार चुनाव नहीं लड़ रही है. पहले क़यास लग रहे थे कि वो रायबरेली सीट से चुनाव लड़ सकती है लेकिन, इस सीट से अब राहुल गांधी चुनाव मैदान में है जबकि अमेठी से के एल शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी है. प्रियंका गांधी ने इन दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार की ज़िम्मेदारी संभाली हुई है. अपने परिवार की इन दोनों सीटों पर जीतने के लिए प्रियंका लगातार लोगों से मिल रही है और जनसभाएं कर रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)