UP News: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) को जल्द ही नया प्रदेश प्रभारी मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) यूपी के प्रभारी पद को छोड़ सकती हैं. असल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के नतीजों के बाद कांग्रेस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रियंका गांधी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में शामिल एक बड़ा चेहरा है. पार्टी का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी सिर्फ यूपी तक सीमित होकर नहीं रह सकती. उनके ऊपर देशभर में चुनाव को लेकर बड़ी जिम्मेदारी होगी.


ऐसे में एक तरफ जहां प्रियंका गांधी के जल्द ही यूपी प्रभारी पद छोड़ने की चर्चा तेज है, वही कांग्रेस किसे प्रदेश का नया प्रभारी बनाएगी, इसे लेकर भी कुछ नामों के कयास लगाए जा रहे हैं. इनमें जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, वह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर का है. माना जा रहा है कि कांग्रेस हरीश रावत को यूपी की जिम्मेदारी सौंपकर, यहां पर जो पहाड़ी मतदाता है उसको साधने की कोशिश कर सकती है. दूसरी ओर तारिक अनवर को लाने से कांग्रेस अल्पसंख्यक समाज के बीच अपनी पकड़ बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. इसके अलावा कुछ और नामों पर भी चर्चा हो रही है.


यूपी में कांग्रेस के पास सिर्फ दो विधायक


वैसे प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस को 2022 के विधानसभा चुनाव में खास सफलता नहीं मिली और न सिर्फ उसका वोट प्रतिशत गिरा बल्कि विधायकों की संख्या भी कम हो गई. वर्तमान में यूपी में कांग्रेस के सिर्फ दो ही विधायक हैं. राहुल गांधी के विदेश दौरे से आने के बाद बड़ा संगठनात्मक फेरबदल देखने को मिल सकता है. इसमें न सिर्फ यूपी में प्रभारी पद पर बल्कि कांग्रेस के प्रदेश संगठन में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. यह सभी बदलाव 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किए जाएंगे.


कांग्रेस रायबरेली सीट बचा ले तो बड़ी बात- बीजेपी


वहीं चर्चाओं को लेकर बीजेपी के नेताओं का कहना है कि चाहे प्रियंका गांधी प्रभारी रहे या कोई और, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. यूपी में कांग्रेस की हालत किसी से छुपी नहीं है. 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी की सीट हार गए थे और कांग्रेस सिर्फ रायबरेली तक सीमित है. बीजेपी के नेताओं का तो यहां तक कहना है कि कांग्रेस अपनी रायबरेली की सीट ही बचा ले तो बड़ी बात होगी.


'2024 की तैयारी में जुट चुकी है कांग्रेस'


प्रियंका गांधी के प्रदेश प्रभारी का पद छोड़ने और किसी नए को जिम्मेदारी मिलने की चर्चाओं पर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे का कहना है कि यह काम शीर्ष नेतृत्व का है. शीर्ष नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, जिसे भी जिम्मेदारी देगा, वह काम करेगा बाकी कांग्रेस 2024 के चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है, जगह-जगह लोगों से संपर्क किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- 'अगर प्रियंका गांधी यूपी प्रभारी पद से हटती हैं तो देश में...'