UP Lok Sabha Chunav 2024: अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच अमेठी कस्बे के सगरा तिराहे पर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. बीते 19 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंचने से पहले लगाया गया पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. यूथ कांग्रेस द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में लिखा गया है कि 'लेंगे बदला देंगे खून भैया बिना अमेठी सून'. ये पोस्टर अमेठी कस्बे के सगरा तिराहे पर लगाए गए हैं.
बता दें कि 19 फरवरी को अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अमेठी पहुंची थी. इस यात्रा के अमेठी पहुंचने से पहले यूथ कांग्रेस द्वारा कस्बे के सगरा तिराहे पर एक पोस्टर लगवाया गया था, जिसमें लिखा था कि लेंगे बदला देंगे खून भैया बिना अमेठी सून. इस पोस्टर में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा कई कांग्रेस नेताओं के पोस्टर लगे हुए हैं.
वहीं इस पोस्टर में अमेठी यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह, नगर अध्यक्ष रेहान खान और राहुल यादव की तस्वीर लगी हुई है. ये पोस्टर उसी सगरा तिराहे पर लगाए गए है जहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा लगी हुई है. इसी प्रतिमा पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर अमेठी आए राहुल गांधी ने माल्यार्पण किया था. यहीं से राहुल गांधी का काफिला गौरीगंज के रास्ते रायबरेली के लिए रवाना हुआ था.
बता दें कि इस समय कांग्रेस की पारंपारिक सीट रही अमेठी पर बीजेपी का कब्जा है, पिछले चुनाव में राहुल गांधी इस सीट पर चुनाव हार गए थे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को इस सीट पर हराया था. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी ने अमेठी से स्मृति ईरानी को ही चुनावी में उतारा है.