Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शुक्रवार (3 मई) को उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया. राहुल गांधी के नामांकन के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत और राबर्ट वाड्रा समेत कई नेता मौजूद रहे. वहीं रायबरेली से नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी ने पूजा-अर्चना कर प्रचार अभियान की शुरुआत की. 


जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी नामांकन से पहले पार्टी कार्यालय पर पहुंचे तो इस दौरान जबरदस्त भीड़ उमड़ी. राहुल गांधी को कार्यालय से अपनी गाड़ी तक आने के लिए मशक्कत करनी पड़ी, वहीं कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा और उन्होंने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे थे.






बता दें कि रायबरेली सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है और इस सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख के दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम कांग्रेस ने उम्मीदवार के रूप में घोषित किया. वहीं अंतिम दिन राहुल गांधी ने रायबरेली पहुंचकर नामांकन दाखिल कराया और नामांकन के बाद कांग्रेस चुनाव कार्यालय में उन्होंने पूजा अर्चना की.


रायबरेली सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा और इस सीट पर बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. साल 2019 के चुनाव में रायबरेली सीट ही एक ऐसी सीट थी जिस पर कांग्रेस को जीत मिली थी. इस सीट पर सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की थी. वहीं अब सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद यह सीट खाली हुई और अब इस सीट पर राहुल गांधी ने नामांकन किया है. यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है.


'लोगों को मालूम है राहुल गांधी सबसे पहले इटली भागेगा...' सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, Video Viral