UP Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण के लोकसभा चुनावी के लिए हो रही वोंटिग के बीच कुंडा सीट से विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह सुर्खियों में हैं. राजा भैया ने समाजवादी पार्टी के साथ जाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो मौजूदा प्रत्याशी हैं उनके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी हैं. इसके साथ ही उन्होंने अनुप्रिया पटेल के बयान को भी बेतुका बताया और कहा कि इस बयान दो देने की जरूरत नहीं थी. 


उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया राजा भैया आज वोटिंग के लिए पहुँचे थे, जहां मतदान के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए सपा के समर्थन का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि यहां से मौजूदा सांसद हैं उनके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है.


अनुप्रिया पटेल के बयान पर भी दिया जवाब
वहीं इस दौरान जब उनसे केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, 'वो बयान अनावश्यक था, उस बयान को देने की जरूरत नहीं थी..ईवीएम से राजा पैदा नहीं होता है, ईवीएम से जनसेवक पैदा होता है, ईवीएम से जनप्रतिनिधि पैदा होता है और उसकी आयु 5 वर्ष की होती है. पांच साल बाद जनता जनार्दन निर्णय करती है कि उसे पुनर्जन्म देना है या नहीं.' 


राजा भैया ने आगे कहा, 'राजपरिवारों से किसी को कुंठा क्यों होगी. सात-आठ दशक बीत गए हैं देश आजाद हो गया है अब न राजा रहे न रजवाड़े रहे. ये अनावश्यक बयान था.' दरअसल राजा भैया ने इस बार अपने समर्थकों से स्वतंत्र होकर वोट देने को कहा है. पिछले दिनों उनके समर्थक सपा के समर्थन में चुनाव प्रचार करते भी दिखे थे. 


दूसरी तरफ अपना दल सोनेलाल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रतापगढ़ में हुई एक जनसभा में राजा भैया का नाम लिए बिना निशाना साधा था और कहा कि, "अब राजा रानी के पेट से नहीं पैदा होता, लोकतंत्र में राजा EVM के बटन से पैदा होता है. तो स्वघोषित राजाओं को जिनको लगता है कि कुंडा हमारी जागीर हैं. उनके भ्रम को तोड़ने का एक बहुत बड़ा अवसर आ गया है. मैं कहना चाहती हूं कि इस बार जब आप ईवीएम का बटन दबाएंगे तो या रखना कि देश में केवल मतदाता ही सर्व शक्तिमान हैं और राजा को रंक बनाने का काम सिर्फ आपके हाथ में हैं"


मां मेनका गांधी के लिए बेटे वरुण गांधी बदलेंगे अपना पुराना फैसला!