Raja Bhaiya News: लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी को टेंशन के बाद कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह की तस्वीरें सामने आई हैं. भाजपा की परेशानी बढ़ाने के बाद राजा भैया बुधवार को मध्य प्रदेश के सतना पहुंचे जहां उन्होंने मैहर में माता शारदा भवानी की पूजा अर्चना की है. राजा भैया इस दौरान अपने समर्थकों के साथ दिखाई दिए. 


राजा भैया बुधवार को मैहर पहुंचे और त्रिकूट पर्वत पर माता रानी की पूजा अर्चना की. इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें वो समर्थकों और सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ है. राजा भैया ने यहां विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की और काल भैरव के भी दर्शन किए. 


चुनाव के बीच यहां दिखे राजा भैया
इन तस्वीरों को राजा भैया की पार्टी के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिनके साथ लिखा, "आज मैहर (सतना, मध्य प्रदेश) में त्रिकूट पर्वत पर विराजमान आदिशक्ति, जगत जननी माँ शारदा भवानी जी का दर्शन-पूजन करते हुए जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजा भइया जी"



दरअसल राजा भैया का यूपी की प्रतापगढ़, कौशांबी और इलाहाबाद तीन लोकसभा सीटों पर खासा प्रभाव हैं. ऐसे में बीजेपी और सपा दोनों ही दल उन्हें साधने में जुटी थी.  पिछले दिनों बेंगलुरू में उनकी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी हुई थी तो वहीं मंगलवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और कौशांबी से बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर ने उनसे मुलाकात की थी, इससे पहले सोमवार को सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज भी उनसे मिले थे. 


माना जा रहा है था कि राजा भैया भाजपा को समर्थन दे सकते हैं लेकिन, बात नहीं बन पाई जिसके बाद राजा भैया ने एलान कर दिया कि वो किसी को समर्थन नहीं देंगे. उन्होंने अपने समर्थकों से खुद के विवेक के आधार पर वोट देने को कहा. सूत्रों की मानें तो राजा भैया सपा को समर्थन दे सकते हैं. इसे बीजेपी के लिए झटके के तौर पर देख जा रहा है.


UP Lok Sabha Election 2024: 'पांच पीढ़ी पहले आप मेरा ही खून थे', चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर भावुक हुए बृजभूषण शरण सिंह