Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) आज आगरा (Agra) में थे. आगरा आकर उन्होंने ताज महल (Taj Mahal) का दीदार किया. इस मौके पर उन्होंने एबीपी गंगा से बातचीत की. जिसमें उत्तर प्रदेश की राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मायावती के साथ अब दलित नहीं रहे. कांशीराम का बहुत बड़ा योगदान दलित राजनीति में रहा है. मायावती आज जो कुछ भी हैं वो कांशीराम के कारण ही बनी थी.


रामदास अठावले ने ये भी कहा कि बाबा साहेब के मूवमेंट को जिंदा रखना है तो बीएसपी के लोगों को आरपीआई के साथ आना चाहिए. हालांकि वो इस बात से जरूर निराश थे कि यूपी में उन्हें उतना रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. उनके मुताबिक नरेंद्र मोदी का नेतृत्व बहुत मजबूत है. सपा या बसपा हो, कोई मुकाबला नहीं कर सकते. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 70 से 75 सीटें जीतेंगी. हालांकि उन्होंने अपनी पार्टी के लिए यूपी में 3 से 4 सीटें देने की मांग भी की.


Rampur News: आजम खान का छलका दर्द, खुद पर हो रही कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल, लोगों से की भावुक अपील


एनडीए के साथ लोकसभा चुनाव में जाएंगी अठावले की पार्टी
इससे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को समर्थन देने के अपने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के फैसले की भी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि ''मैं विपक्षी पार्टियों को चैलेंज करता हूं कि पीएम मोदी का सामना करने आ जाओ.'' उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी के खिलाफ उल्टा-सीधा न कहें. अठावले ने कांग्रेस पर यह कहते हुए निशाना साधा था कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी टाइम पास कर रहे थे. बता दें कि हाल ही में हुए नगालैंड विधानसभा चुनाव में भी रामदास अठावले पार्टी ने दो विधानसभा सीटें जीती हैं.