केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- '3 से 4 सीटों पर हम करेंगे बीजेपी से बात, 2024 के चुनाव में मिलेगी सफलता'
Bulandshahr News: आरपीआई नेता रामदास आठवले ने कहा कि अगर हमें तीन-चार सीटें यूपी में मिलती हैं तो हम मुस्लिम बहुल और दलित बहुल एरिया में उम्मीदवार खड़ा करेंगे इससे बीजेपी को फायदा होगा.
![केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- '3 से 4 सीटों पर हम करेंगे बीजेपी से बात, 2024 के चुनाव में मिलेगी सफलता' Lok Sabha Elections 2024 Ramdas Athawale demand 3-4 loksabha Seat in up ann केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- '3 से 4 सीटों पर हम करेंगे बीजेपी से बात, 2024 के चुनाव में मिलेगी सफलता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/4dd575d4e7e01b4fb2c38b2b2949f6851686622036698275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bulandshahr News: केंद्रीय राज्य मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले (Ramdas Athawale) यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) जनपद पहुंचे, जहां उन्होंने कृषि वेस्टेज से बायोगैस तैयार करने वाले प्लांट का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) और अन्य विरोधी दलों पर जोरदार हमला किया. आठवले ने कहा कि हमारी पार्टी अपना जनादार बढ़ाने की कोशिश कर रही है, आरपीआई (RPI), बहुजन समाज पार्टी (BSP) का अल्टनेट बन गई है. हम दलित, ओबीसी माइनॉरिटी और स्वर्ण समाज के लोग जो बाबासाहेब अंबेडकर जी को मानते हैं उन्हें इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं.
आरपीआई नेता ने कहा, "2024 के चुनावों में बीजेपी के साथ बातचीत करके 3 से 4 सीटों पर हम बातचीत करेंगे और अगर आरपीआई को सीटें मिलती है तो मुस्लिम बहुल एरिया में और दलित बहुल एरिया में हम उम्मीदवार खड़ा करेंगे. इससे बीजेपी को फायदा मिल सकता है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम पूरे देश को विकसित कर रहे हैं, इसलिए 2024 के चुनाव में हमें भारी सफलता मिलेगी."
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रामदास आठवले ने कहा, राहुल गांधी और प्रमोद तिवारी के दिमाग में यह हवा है कि कर्नाटक जीते हैं लेकिन लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी ने 9 साल में जो काम किए उनको देखकर वोटिंग होगी. मोदी जी के साथ आम आदमी, मिडिल क्लास, दलित, आदिवासी, ओबीसी और सवर्ण समाज के लोग हैं. एक-दो राज्य जीतने से वो 2024 में जीत जाएंगे ये उनका बचपना है. हमारी तैयारी जोरदार चल रही है. 9 साल में जो काम किया, उसे लोगों को बताया जा रहा है. 2024 में 350 से अधिक सीटें आएगी और मोदी की सरकार बनेगी. जितना विकास होगा उतना ही मोदी का फायदा होगा.
मोदी के नाम पर पडे़ंगे वोट
आठवले ने विपक्षी दलों कि एकता पर कहा, एक तरफ नरेंद्र मोदी का चेहरा है दूसरी तरफ सौ चहरे है. लोग जानते हैं नरेंद्र मोदी अच्छा काम कर रहे हैं और इन को हटाने के लिए सभी नेता एकजुट हो रहे है. नीतीश कुमार कभी इधर जाते हैं कभी उधर जाते हैं. हमारे साथी बहुत सारी पार्टियां हैं वह विपक्षी दलों के साथ नहीं है. नवीन पटनायक, जगन मोहन रेड्डी और भी ऐसे कई पार्टियां जो हमारे साथ हैं विपक्षियों के साथ नहीं हैं. विपक्ष कितनी कोशिश करें नरेंद्र मोदी को हराना आसान काम नहीं है. मैं जिसके साथ रहता हूं उसको सत्ता मिलती है. मुझे हवा का रुख मालूम होता है कब क्या निर्णय लेना है मैं बराबर निर्णय लेता हूं.
आठवले ने कहा, कांग्रेस के साथ मैं तीन बार मेंबर ऑफ पार्लियामेंट रहा, लोकसभा का जब हवा का रुख बदला तो मैं नरेंद्र मोदी जी के साथ हूं. मोदी जी की हवा पूरे देश में आ गई थी. ये हवा और भी कई साल तक चलती रहेगी. इतनी जल्दी कम होने वाली नहीं है. 2024 का मैच हम जीतेंगे और 350 से ज्यादा सीटें हम निकलेंगे.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir News: अंतिम चरण में अयोध्या के राम मंदिर के भूतल का काम, जानिए कितना है 5 मंडपों के गुंबद का आकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)