Lok Sabha Elections Result 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हार सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है. गाजीपुर लोकसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय को भी हार का सामना करना पड़ा है. जिस पर उनका बायन सामने आया है.. उन्होंने कहा कि आरक्षण और संविधान का मुद्दा हमें भारी पड़ गया. हम जनता को समझाने में असफल हो गए. बीजेपी इसके प्रभाव का आंकलन नहीं कर पाई.
पारसनाथ राय ने इस दौरान का कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने पूरे मनोयोग से अपना काम किया. इतने लंबे चुनावी अभियान में कार्यकर्ताओं ने पूरा सहयोग किया और जनता ने भी उनको बहुत अच्छा खासा मत दिया. संगठन और पार्टी के सहयोग की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने उनका साथ भी दिया.
मुख़्तार फैक्टर पर दिया जवाब
मुख्तार अंसारी फैक्टर और अफजाल अंसारी की जीत पर भी बीजेपी नेता ने कहा कि चुनाव में मुख्तार फैक्टर कहीं नहीं था और जहां तक अफजाल अंसारी के जीतने का प्रश्न है चुनाव प्रचार के दौरान जितने लोग मिलते थे सब यही कहते थे कि वो 2019 की अपनी भूल को नहीं दोहरायेंगे. अफजाल अंसारी 5 साल लोगों के बीच तक नहीं गये फिर भी चुनाव जीत गये.
बीजेपी के 400 पार के नारे पर पारसनाथ ने कहा कि ये इसलिए कहा गया था कि देश में मजबूत सरकार बनेगी और पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ेगा.
बता दें कि पारसनाथ राय को मनोज सिन्हा का करीबी माना जाता है और ज्यादातर लोगों का मानना है कि उनको टिकट भी मनोज सिन्हा की वजह से ही दिया गया था. पारसनाथ राय को कुल 4,13,518 मत मिले जबकि अफजाल अंसारी को 5,37,784 वोट मिले. अफजाल अंसारी ने पारसनाथ राय को 1,24,266 मतों से मात दी है. पिछली बार वो बसपा से सांसद चुने गये थे जबकि इस बार सपा से सांसद चुने गये हैं. इस तरह वो लगातार दूसरी बार गाजीपुर से सांसद बने हैं.
इनपुट- आशुतोष त्रिपाठी
अयोध्या में इस रणनीति की वजह से हारी BJP, शिवपाल यादव के बयान से चर्चा तेज