Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे राजनीति दलों के नेताओं की सियासी मुलाकातों ने उत्तर प्रदेश में हलचल बढ़ा रखी है. खास तौर पर बीएसपी (BSP) और आरएलडी (RLD) के नेताओं की मुलाकातें बीते कुछ दिनों के दौरान चर्चा का विषय बनी रही हैं. अब एक और तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है, ये तस्वीर आरएलडी विधायक की सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की है.
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कई जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों से लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की. इस दौरान सिवालखास से आरएलडी विधायक गुलाम मोहम्मद की एक तस्वीर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शेयर की गई, तस्वीर में आरएलडी विधायक की सीएम योगी से मुलाकात की है.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से आज लखनऊ में जनपद मेरठ के सिवालखास विधान सभा क्षेत्र के राष्ट्रीय लोक दल से माननीय विधायक गुलाम मोहम्मद ने शिष्टाचार भेंट की.' तस्वीर में आरएलडी विधायक सीएम योगी को किसी संबंध में पत्र देते हुए नजर आ रहे हैं.
इन विधायकों से की मुलाकात
हालांकि इसके अलावा भी सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर कई विधायक, सांसद और मंत्रियों से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा साझा की गई है. सीएम योगी ने हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, गोविंदनगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, एमएलसी राम गोपाल, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे से मुलाकात की.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी, मंत्री संजीव कुमार गोंड, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, घाटमपुर विधायक सरोज कुरील, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बलहा विधायक सरोज सोनकर, भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर एक अलावा सहारनपुर जनपद के कई विधायकों से मुलाकात की.
दरअसल, आगामी चुनाव से पहले माना जा रहा है कि कई विधायक अपना पाला बदल सकते हैं. इस वजह से आरएलडी विधायक की मुख्यमंत्री से मुलाकात की तस्वीर चर्चा में बनी हुई है.