Lok Sabha Elections 2024: 'चाचा भी धराशायी अब सपा में क्या बचा', RLD ने बदायूं से आदित्य यादव को टिकट मिलने पर कसा तंज
RLD on Aditya Yadav Badaun Seat: रोहित अग्रवाल ने अखिलेश यादव के रुपया वाले बयान पर कहा था- "जिनके पिता मुलायम सिंह को हाथ पकड़ के श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह ने नेता बना दिया वह हमें क्या रुपया बनाएंगे."
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने (सपा) ने रविवार एक बार फिर से दो टिकट में बदलाव किया है. सपा ने बदायूं में शिवपाल की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बदायूं से शिवपाल की जगह आदित्य यादव को टिकट देने पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने इस पर कहा कि चाचा भी धराशाही तो अब समाजवादी पार्टी में क्या बचा है.
रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"बदायूं से फिर समाजवादी पार्टी ने टिकट बदला, चाचा भी धराशाही तो अब समाजवादी पार्टी में क्या बचा है, अखिलेश यादव पहले ही चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं."बता दें कि रालोद नेता रोहित अग्रवाल अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं और वह सपा पर हमलावर हैं. इससे पहले उन्होंने अखिलेश यादव के रुपया वाले बयान पर भी पलटवार किया था.
बदायूं से फिर समाजवादी पार्टी ने टिकट बदला, चाचा भी धराशाही तो अब समाजवादी पार्टी में क्या बचा है, अखिलेश यादव पहले ही चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
— Rohit Agarwal (@rohitagarwal850) April 14, 2024
रोहित अग्रवाल ने अखिलेश यादव के रुपया वाले बयान पर कहा था- "जिनके पिता मुलायम सिंह को हाथ पकड़ के श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह ने नेता बना दिया वह हमें क्या रुपया बनाएंगे, जो हमारे नेता चौधरी चरण सिंह के समक्ष आकर रो रहे थे कि मेरी जान बचा लो उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जीवन दान दिया वह हमें क्या राजनीति सिखाएंगे. अगर चौधरी चरण सिंह ने अखिलेश के पिता जी को संरक्षण न दिया होता तो आज शायद अखिलेश का जन्म ना हुआ होता, भाषा शैली की मर्यादा रखें तो बेहतर है."
बदांयू लोकसभा सीट पर सपा ने पहले धर्मेंद्र यादव की जगह शिवपाल यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. हालांकि शिवपाल यादव ने कुछ दिन बाद ही संकेत दे दिया था कि वह इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. हालांकि अब सपा की संशोधित लिस्ट से साफ हो गया है कि बदायूं से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ही चुनाव लड़ेंगे. बदायूं सीट पर तीसरे चरण में सात मई को वोटिंग होगी.