Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से निर्वतमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया. बीजेपी उनकी जगह बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया. हालांकि पार्टी की ओर से अब तक इसका एलान नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले राष्ट्रीय लोकदल के नेता रोहित अग्रवाल ने बड़ा दावा किया है.
रोहित अग्रवाल रालोद के प्रवक्ता है और जयंत चौधरी के करीबी नेताओं में शामिल हैं. रोहित अग्रवाल ने दावा किया है कि कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कट गया हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रालोद ने महिला अस्मिता को लेकर दो वादा किया था उसे निभाया है.
रालोद ने कहा- आपसे किया वादा निभाया
रालोद नेता ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटा...जो आपसे वादा किया था वह पूरा किया, महिला अस्मिता के सवाल पर कोई समझौता नहीं.'
दरअसल बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे, जिसके बाद ये मामला काफी गरमा गया था. इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल महिला पहलवानों के साथ खड़ी दिखाई दी थी. यहीं नहीं जयंत चौधरी भी उनका समर्थन करने के लिए जंतर मंतर पहुंचे थे.
बृजभूषण शरण सिंह पर जब ये आरोप लगे थे तब रालोद समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में थी. लेकिन, अब तुनाव से पहले रालोद एनडीए के साथ आ गई है. ऐसे में जयंत चौधरी के इस फ़ैसले को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उनसे किसान आंदोलन और महिला पहलवानों के मुद्दे को लेकर पलटने का आरोप लगाया जाता है. लेकिन, रालोद हमेशा कहती है आई है कि वो भले है एनडीए के साथ हैं पर किसानों और दूसरे मुद्दे पर उसका मत नहीं बदला है.
सूत्रों के मुताबिक महिला पहलवानों के आरोपों के बाद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटना तय है. भाजपा इस सीट से उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दे सकती है. करण सिंह विदेश में पढ़ाई कर चुके हैं और वर्तमान समय में यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी है. जल्द ही भाजपा उनके नाम का एलान कर सकती है.
अमेठी में दशकों पुराने रास्ते पर लौटेगी कांग्रेस? आखिरी वक्त में ले सकती है ये बड़ा फैसला!