(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: फर्रुखाबाद से निर्दलीय ताल ठोकेंगे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, हाईकमान को भी लपेटा?
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन में फर्रुखाबाद सीट सपा के खाते में आई है और समाजवादी पार्टी इस सीट पर अपना उम्मीदवार का एलान कर चुकी है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन फाइनल हो गया है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के बागी सुर दिखे हैं. माना जा रहा है कि सलमान खुर्शीद यूपी की फर्रुखाबाद सीट पर निर्दलीय मैदान में आ सकते हैं. वहीं सलमान खुर्शीद ने एक्स पर पोस्ट लिखकर इस सीट को लेकर हाईकमान पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. दिलचस्प बात यह है कि सलमान खुर्शीद कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्य हैं लेकिन उन्हें उनकी फर्रुखाबाद सीट ही नहीं मिल पाई. सपा-कांग्रेस गठबंधन में फर्रुखाबाद सीट सपा के खाते में आई है और समाजवादी पार्टी इस सीट पर अपना उम्मीदवार का एलान कर चुकी है.
वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तिहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकाबिल का है, आने वाली नस्लों का है. किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं, टूट सकता हूँ, झुकुंगा नहीं. तुम साथ देने का वादा करो, मैं नगमे सुनाता रहूँ."
फ़र्रुख़ाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तक़ाबिल का है, आने वाली नस्लों का है। क़िस्मत के फ़ैसलों के सामने कभी झुका नहीं । टूट सकता हूँ , झुकूँ गा नहीं। तुम साथ देनेका वादा करो, मैं नघमे सुनाता रहूँ
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) February 23, 2024
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर वह सपा उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी. वहीं सपा ने फर्रुखाबाद सीट पर डॉ. नवल किशोर शाक्य को उम्मीदवार बनाया है, अब इस सीट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद भी नाराज दिख रहे हैं.