(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए चंद्रशेखर आजाद पर साधा निशाना, बताया किन्हें मिल रही Y Plus सुरक्षा
Akhilesh Yadav Nagina Rally: नगीना में चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने मंच से कहा सरकार दावा कर रही थी कि भ्रष्टाचारी बचेंगे नहीं, जबकि इलेक्टोरल बॉन्ड को ही बीजेपी ने भ्रष्टाचार का माध्यम बना डाला.
UP Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज शनिवार (13 अप्रैल) को नगीना सीट पर चुनावी सभा संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नगीना लोकसभा संसदीय छेत्र नहटौर कस्बे के निजी कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को वोट देने की अपील की. इसके साथ ही अखिलेश ने बिना नाम लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा देने और सपा विधायकों को मिली सुरक्षा पर भी सवाल उठाए.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर आजाद का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार जहां दूसरे नेताओं की सिक्योरिटी छीन रही है तो वहीं कुछ लोगों को सिक्योरिटी दे रही है. यह उन्हीं लोगों को दी जा रही है जो उनके लिए पीछे से काम करते हैं. आपने देखा होगा की जो हमारे विधायक साथ छोड़कर चले गए उन्हें दिल्ली वालों ने सुरक्षा दी है. वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने अबकी बार 400 पर के नारे पर तंज कसते हुए कहा यदि बीजेपी 400 सीट जीत रही है तो सीएम केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री जैसे लोगों को जेल क्यों भेज रही है.
अखिलेश यादव ने मंच से कहा सरकार दावा कर रही थी कि भ्रष्टाचारी बचेंगे नहीं, जबकि इलेक्टोरल बॉन्ड को ही बीजेपी ने भ्रष्टाचार का माध्यम बना डाला. उद्योगपतियों से वसूली की जा रही है. वहीं परीक्षाओं के कई पेपर लीक मामले में अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि यूपी में हर पेपर क्यों लीक हो रहा है, बेरोजगार युवक आत्महत्या कर रहे हैं. बीजेपी कह रही है कि भारत विश्व गुरु बनाने की राह पर ऐसा विश्व गुरु हमें नहीं बनना.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग इंडी गठबंधन बोलते हैं क्योंकि वह गठबंधन से घबराए हुए हैं. मुझे याद है वो दिन जब बिहार के एक नेता ने गठबंधन तोड़ा था, गठबंधन को किसी ने अगर बचाया तो वो समाजवादी पार्टी है. हमें और आपको मिलकर सविंधान बचाना है, बीजेपी से सावधान रहना इनकी पहचान झूठ और लूट की है. सविंधान को बीजेपी खत्म करना चाहती है और हम लोग जब कभी मौका पाएंगे आपकी मदद करेंगे.