UP News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) में यूपी की सभी 80 लोक सभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी (BJP) कई मुहिम पर काम कर रही है. पार्टी मुस्लिम मतदाताओं को जोड़ने के लिए "शुक्रिया मोदी भाई जान" कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. इस पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ एस टी हसन (ST Hassan) ने प्रतिक्रिया दी है.


एसटी हसन ने कहा, 'मोदी मुस्लिम महिलाओं के भाई जान नहीं हैं ये तो नूपुर शर्मा के भाई जान हैं. इसलिए उन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की. कोई भी मुस्लिम पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुश्ताकी करने वालो को वोट नहीं दे सकता. मुस्लिम महिलाएं बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल तो हो सकती हैं लेकिन वोट बीजेपी को कोई नहीं देगा. बीजेपी मुसलमानों का लगातार दिल दुखा रही है कहीं हिजाब पर पाबंदी तो कहीं नमाज और मस्जिद पर पाबंदी लगाई जा रही है.


सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी वाले पीछे से लात मारते हैं और उम्मीद यह रखते हैं कि हम धन्यवाद कहें. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों में असुरक्षा की भावना है और वह अपने आने वाले कल को सोच कर चिंतित हैं. तीन तलाक के कानून का बहुत दुरुपयोग हो रहा है. बीजेपी को ऐसे कार्यक्रमों से कोई चुनावी फायदा नहीं होने वाला है.


Ram Mandir Inauguration : अयोध्या में बीजेपी के इस फैसले से खुश हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, अब कर दी ये मांग


बीजेपी का प्लान
दरअसल, बीजेपी ने अपने पारंपरिक वोटर्स के साथ-साथ मुस्लिम मतदाताओं को साधने की भी तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में बीजेपी ने मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी के लिये नया प्लान तैयार किया है. 


तीन दिन तक लखनऊ में हुए मंथन के बाद पार्टी ने ये कार्यक्रम तय किए हैं. पार्टी यूपी में 'शुक्रिया मोदी भाईजान' कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. जिसकी टैगलाइन 'ना दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है' रहेगी. पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा सभी 80 लोकसभा सीटों पर ये कार्यक्रम करेगा.