UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के जालौन पहुंचे योगी सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. ओम प्रकाश राजभर जालौन में सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव कालूराम प्रजापति की मां के देहांत पर सांत्वना देने पहुंचे थे. इस दौरान यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को बच्चा बताया और खुद को उनका चच्चा बताया है.
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस और बसपा को जनता से दूर बताया है. विपक्ष के द्वारा पलटूराम बताए जाने के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वो करें तो रासलीला और हम करे तो कैरेक्टर ढीला. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस आपस में 2-2 बार गठबंधन करती है तब वो पलटूराम नहीं होते हैं.
वहीं योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी की जीत पर कहा कि जनता अपना मन बना चुकी है और कह रही है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे. जातिवाद खत्म करने को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जब तक तहसीलों में तहसीलदार जाति प्रमाण पत्र पर ठप्पा मारते रहेंगे तब तक जातिवाद खत्म नहीं होगा. हम भी संतराम बीए जी की बात से सहमत हैं और जातिवाद विहीन समाज चाहते है लेकिन जब तक बहुमत नहीं होगा तब तक ये संभव नहीं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इंडिया गठबंधन पर हमलावर हैं. ओपी राजभर की पार्टी को यूपी में एक सीट मिली है. यूपी की घोसी सीट पर ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को प्रत्याशी बनाया है. घोसी सीट पर 7वें चरण में एक जून को मतदान होगा.